×

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि के आयोजन गोष्ठी में पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी ने चंद्रशेखर और राष्ट्रवाद को एक दूसरे का पूरक बताया और आज के परिदृश्य को देखते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवारवाद और जातिवाद हो रहा है।

SK Gautam
Published on: 8 July 2019 7:09 PM IST
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि के आयोजन गोष्ठी में पहुंचे सीएम योगी
X

लखनऊ: प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की आज 12वीं पुण्यतिथि के आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय चंद्रशेखर को समाजवाद की आखिरी कड़ी बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संगोष्ठी को आज पीडब्ल्यूडी के विश्वेश्वरैया सभागार में संबोधित किया।

ये भी देखें : कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी बोले- मुद्दे का हल निकाला जाएगा, सरकार आराम से चलेगी

सीएम योगी ने चंद्रशेखर और राष्ट्रवाद को एक दूसरे का पूरक बताया और आज के परिदृश्य को देखते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवारवाद और जातिवाद हो रहा है।

[gallery ids="387607,387612,387613,387615,387616,387617,387618,387619,387620,387621,387622,387623,387624,387625,387626"]

SK Gautam

SK Gautam

Next Story