×

Sputnik-V Vaccine in Lucknow: मेदांता अस्पताल में लगाई गई स्पूतनिक-V वैक्सीन, जानें कीमत

Sputnik-V Vaccine in Lucknow: शनिवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक-V वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) लगाई गई।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Chitra Singh
Published on: 26 Jun 2021 8:16 PM IST
Sputnik-V Vaccine
X

स्पूतनिक-V वैक्सीन लगाती नर्स (फोटो- न्यूज ट्रैक) 

Sputnik-V Vaccine in Lucknow: शनिवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में स्पूतनिक-V वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) लगाई गई। यह वैक्सीन अभी सिर्फ़ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में ही उपलब्ध है।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर (Rakesh Kapoor) ने बताया कि लखनऊ में सबसे पहले स्पूतनिक-V इसी अस्पताल में लगायी जा रही है। सरकार ने इसकी क़ीमत 1145 रुपये निर्धारित की है। उन्होंने लोगों का भ्रम दूर करने के लिए यह भी बताया कि स्पूतनिक-V की भी दो डोज़ लगेंगी, पहली डोज़ लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज़ लगेगी।

Sputnik-V Vaccine

स्पूतनिक-V वैक्सीन (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Sputnik-V Vaccine in Lucknow
Sputnik-V Vaccine

स्पूतनिक-V वैक्सीन का पहला खुराक लगवाता शख्स (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Sputnik-V Vaccine in Lucknow
Sputnik-V Vaccine

वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाती महिला (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Sputnik-V Vaccine in Lucknow
Medanta Hospital

मेदांता अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए लोग (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Sputnik-V Vaccine in Lucknow
Sputnik-V Vaccine

वैक्सीन सेंटर (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Sputnik-V Vaccine in Lucknow
Sputnik-V Vaccineनर्स (फोटो- न्यूज ट्रैक)Sputnik-V Vaccine in Lucknow
Sputnik-V Vaccine

स्पूतनिक-V वैक्सीन- नर्स (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Sputnik-V Vaccine in Lucknow




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story