TRENDING TAGS :
Lucknow: बारिश ने लखनऊ वासियों को तरसाया, भीषण गर्मी से परेशान हुए लोग
यूपी में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को अब बारिश का इंतजार है। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की हालत ख़राब कर दी है।
Lucknow: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है। लखनऊ में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की हालत ख़राब कर दी है।
मौसम विभाग की मानें तो जुलाई महीने में पड़ रही गर्मी ने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालाँकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस हफ्ते पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार है।
भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए राहगीर जगह जगह जूस और नीबू पानी का सहारा ले रहे हैं। मौसम इतना गर्म व उमस भरा है कि चार कदम चलने में लोगों को आफत हो रही थी।
भीषण गर्मी की वजह से लोग पसीने से तरबतर नजर आये। धूप बेहद चटक निकली हुई थी, जिसकी वजह से परेशानी और ज्यादा हुई।
लोग छतरी से खुद का बचाव करते नजर आये। कुछ लोग तो तीखी धूप से बचने के लिए चश्मे भी ख़रीदते नज़र आए।
जून में जहां तापमान 42 डिग्री पहुँच गया था वहीं जुलाई के पहले हफ़्ते में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
आसमान से बरस रहे अंगारे व तीखी धूप के कारण जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।