TRENDING TAGS :
पश्चिम बंगाल: BJP सांसद की पत्नी TMC में हुईं शामिल, पति ने कर दिया ये ऐलान
बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सुजाता मंडल खान ने TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष और सांसद सौगत राय की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। पार्टी ज्वाइन करने के बाद सुजाता मडंल खान ने कहा, “मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है।
कोलकाता: बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों में फेरबदल होने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है। एक तरफ जहां सत्ता में बैठी ममता दीदी के पार्टी से लोग निकल के बीजेपी में शामिल हो रहे है, तो वहीं, अब कुछ लोग बीजेपी का साथ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खेमे में जा पहुंचे है। जी हां, बीजेपी के सौमित्र खान की धर्म पत्नी सुजाता मंडल खान ने बीजेपी से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल हो गई है।
सुजाता मंडल खान ने थामा TMC दामन
बता दें कि बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सुजाता मंडल खान ने TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष और सांसद सौगत राय की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। पार्टी ज्वाइन करने के बाद सुजाता मडंल खान ने कहा, “मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था।“
मिशन बंगाल: शाह के कामयाब दौरे से BJP बम-बम, गृह मंत्री ने चला बड़ा सियासी दांव
TMC से भ्रष्ट नेताओं को अपने पाले में कर रही है BJP
सुजाता मंडल खान ने आगे कहा, “भाजपा केवल तृणमूल से भ्रष्ट नेताओं को अपने पाले में कर रही है और अपनी पार्टी बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा में छह मुख्यमंत्री और 13 डिप्टी सीएम चेहरे हैं! राज्य में भाजपा का कोई सीएम चेहरा नहीं है। मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के लिए काम करना एक महिला के रूप में मेरे लिए सम्मानजनक होगा।“
सौमित्र खान अपनी पत्नी के इस फैसले से है अनभिज्ञ
वहीं, बंगाल की बिशुनपुर के सांसद सौमित्र खान पत्नी सुजाता मंडल खानके टीएमसी में शामिल होने के पर अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'मुझसे बातचीत के बिना ही सुजाता ने यह फैसला लिया है।' सौमित्र के बयान के बाद सुजाता ने कहा है, “घर के मामले घर में ही रहने चाहिए।“
पश्चिम बंगाल में पोस्टर पर छिड़ी जंग, ममता के मंत्री ने शाह पर बोला बड़ा हमला
प्रशांत किशोर ने का बयान आया सामने
सुजाता मंडल खान के TMC ज्वाइन करने के बाद पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी बयान सामने आया है। प्रशांत किशोन ने ट्वीट करके कहा है, “ समर्थक मीडिया के एक वर्ग ने बीजेपी के लिए जरूरत से ज्यादा प्रचार कर रहा है। वास्तव में पश्चिम बंगाल में दो अंको को पार करने के लिए बीजेपी को और भी संघर्ष करना पड़ेगा। कृपया इस ट्वीट को बचाएं और यदि भाजपा कोई बेहतर काम करती है, तो मुझे यह स्थान छोड़ देना चाहिए!”
�
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।