TRENDING TAGS :
Exit Polls में AAP की सरकार, अमित शाह ने BJP सांसदों की बुलाई अहम बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की रणनीति पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की रणनीति पर चर्चा होगी।
दिल्ली बीजेपी के दूसरे पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी। पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरे थे।
पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि वह दिल्ली में जबरदस्त जीत दर्ज करेंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के आंकड़े पार्टी के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें...दिल्ली चुनाव में कौन मारेगा बाजी, देखें Newstrack का सबसे सटीक EXIT पोल
उम्मीद लगाई जा रही है कि अमित शाह इसी विषय पर चर्चा के लिए दिल्ली बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। तो वहीं दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि ये सभी एग्ज़िट पोल फेल होंगे मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा.. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढ़ें।
यह भी पढ़ें...आप की जीत तय, भाजपा बढ़ाएगी हैसियत
बता दें फिलहाल सभी चैनलों के एक्जिट पोल आम आदमी पार्टी सरकार को बहुमत देते दिखाई दे रहे हैं। न्यूजट्रैक को मिले आंकड़ों के मुताबिक आप को 50+-4, बीजेपी को 20+-5, और कांग्रेस 2+-1 सीटें मिल सकती हैं।