×

अमित शाह अब चेन्नई में भरेंगे हुंकार, इसलिए दौरे पर जा सकते हैं गृहमंत्री

अमित शाह (Amit Shah) के चेन्नई दौरे को लेकर BJP के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) की यात्रा को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन उनकी यात्रा उनके सहयोगी, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के संबंध में स्पष्टता लाएगी।

Chitra Singh
Published on: 6 Jan 2021 6:52 PM IST
अमित शाह अब चेन्नई में भरेंगे हुंकार, इसलिए दौरे पर जा सकते हैं गृहमंत्री
X
अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह के दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) एक बार फिर चेन्नई दौरे को लेकर खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बोर्ड निदेशक एस गुरुमूर्ति द्वारा संपादित तुगलक पत्रिका (Thuglak) के 51वें वर्षगांठ के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 14 जनवरी को चेन्नई जा सकते है। बता दें कि यह जानकारी तमिलनाडू की एक मीडिया ने दी है।

BJP नेता ने दिया शाह के आने का संकेत

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के बीजेपी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने अमित शाह (Amit Shah) के चेन्नई दौरे को लेकर संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) की यात्रा को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन उनकी यात्रा उनके सहयोगी, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के संबंध में स्पष्टता लाएगी। वहीं बीजेपी (BJP) के इस वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त भी रखी और कहा, "वह गठबंधन पर अनिश्चितता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे को भी साफ कर देंगे।"

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: बिहार में बदले पार्टी प्रभारी, मिली इस दिग्गज को जिम्मेदारी

जेपी नड्डा भी पहुंच सकते हैं चेन्नई

वहीं यह जानकारी भी सामने आ रही है कि अमित शाह (Amit Shah) के चेन्नई दौरे के दिन ही बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भी राज्य में मौजूद रह सकते हैं। बता दें कि बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते साल 31 दिसंबर को ही चेन्नई का दौरा करने का प्लान किया था, इस दौरान वह चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर फैसला लेने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था।

JP Nadda and Mohan Bhagwat

RSS प्रमुख हो सकते हैं राज्य में

वहीं यह भी जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भी चेन्नई के अन्य समारोहों में शिरकत करने के लिए दो दिवसीय का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि उनका चेन्नई में होने वाले कार्यक्रमों का प्लान कुछ महीने पहले से ही बन चुका था।

ये भी पढ़ेंः भटक जाएगा किसान आंदोलन, सरकार की ये योजना, अखिलेश यादव का बड़ा दावा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story