×

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद येदियुरप्पा शाम 6 बजे लेंगे CM पद की शपथ

बीएस येदियुरप्पा ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर उनके सामने सरकार बनाने का दावा किया। ऐसे में अब येदियुरप्पा शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस भी होनी है।

Manali Rastogi
Published on: 26 July 2019 10:04 AM IST
सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद येदियुरप्पा शाम 6 बजे लेंगे CM पद की शपथ
X
येदियुरप्पा आज ही CM पद की शपथ लेने को तैयार, राज्यपाल से जल्द होगी मुलाकात

बेंगलुरू: कर्नाटक में तमाम तरह के सियासी नाटकों के बाद आज राभारतीय जनता पार्टी के बीएस येदियुरप्पा शाम छह बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें, एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर चुकी है और नई सरकार बनाने की कवायद भी तेज हो गयी है।

यह भी पढ़ें: महिला सभापति पर आजम की अश्लील टिप्पणी, नेताओं ने सोशल मीडिया पर लताड़ा

इससे पहले गुरूवार को विधानसभाध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने कांग्रेस के दो विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य करार दे दिया।

यह भी पढ़ें: …जब कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर पहुंचे थे पीएम मोदी, तस्वीरें वायरल

अपना फैसला सुनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में शेष 14 मामलों पर फैसला करेंगे। कुमार ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिए गए सदस्य ना तो चुनाव लड़ सकते हैं, ना ही सदन का कार्यकाल खत्म होने तक विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस आज, पाकिस्तान को 20 साल पहले भारतीय सेना ने चटाई थी धूल



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story