×

भोपाल: चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु

सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई।

Roshni Khan
Published on: 6 May 2019 12:07 PM IST
भोपाल: चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु
X
चंबल-ग्वालियर की तीन सीटों पर कड़ा मुकाबला

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई।

ये भी देंखे:डोनाल्ड ट्रम्प बोले ‘‘हिंसा समाप्त’’ करे और शांति की दिशा में काम करे

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है।

उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई।

राव ने कहा कि महेश दुबे के परिजन को निर्वाचन आयोग ने 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है और नंदू लाल के परिजन को भी हम सहायता राशि देंगे।

ये भी देंखे:तेलंगाना में ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान

मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगावाद एवं बैतूल के लिये के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story