राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर: बिना अनुमति होगा यहां लैंड, हो सकता है विवाद...

बिहार चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टी जोरो-शोरो से प्रचार करने में जुट गए हैं। इसी बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए बिहार में उतरने वाले हैं।

Monika
Published on: 22 Oct 2020 4:35 PM GMT
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर: बिना अनुमति होगा यहां लैंड, हो सकता है विवाद...
X
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर: बिना अनुमति होगा यहां लैंड, हो सकता है विवाद...

बिहार चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टी जोरो-शोरो से प्रचार करने में जुट गए हैं। वही बिहार में देखने लायक मुकाबला राजग (NDA) और महागठबंधन के बीच है। इसी बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए बिहार में उतरने वाले हैं।

हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं

सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया जिला प्रशासन द्वारा उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं देने पर बवाल मच गया है। जबकि पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उनके किसी भी कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की आपत्ति नहीं की गई है।

उम्‍मीदवारों को संबोधित करेंगे

दरअसल, बिहार चुनाव में राहुल गांधी महागठबंधन उम्‍मीदवारों के प्रचार के लिए शुक्रवार को भागलपुर के कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। ख़बरों की माने तो राहुल गांधी शुक्रवार को पूर्णिया के चुनापुर वायुसेना हवाई अड्डा पर उतरेंगे। जिसके बाद वह से चॉपर से कहलगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः कमलनाथ और सेलिना जेटली: BJP सांसद की भद्दी टिप्पणी, EC तक पहुंचा मामला

कल दोपहर 2:00 बजे

लेकिन बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को पूर्णिया में उतरने के लिए कोई परमिशन नहीं मिली है, लेकिन डीएम राहुल कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से उनके किसी भी कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की आपत्ति नहीं की गई है। संभवत: राहुल गांधी दूसरे रूट से अपने चुनावी सभा के स्थल पर जा रहे हैं। वह कल दोपहर 2:00 बजे विशेष विमान से चुनापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और तुरंत वह चॉपर से कहलगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः आज रात 9 बजे से पहले एक बार आसमान की तरफ जरूर देख लें, पलट जाएगी किस्मत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story