×

सेंगर परिवार से भाजपा ने किया किनारा, उपचुनाव की सूची जारी

पार्टी की तरफ से आज छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है। उनमें नौगाव सादात से संगीता चौहान , बुलंदशहर से उषा सिरोही, टूंडला से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर से उपेन्द्र पासवान, मल्हनी से मनोज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

Newstrack
Published on: 13 Oct 2020 6:08 PM IST
सेंगर परिवार से भाजपा ने किया किनारा, उपचुनाव की सूची जारी
X
उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने छह प्रत्याशियों के नाम घोषित किए (social media)

लखनऊ: यूपी की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने आज अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया। प्रदेश में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमे घाटमपुर, मल्हनी, बुलंदशहर, टूंडला, देवरिया, बांगरमऊ, स्वार, नौगावां सादात, शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा छह विधानसभा सीटे भाजपा की और दो सपा की हैं। भाजपा के कब्जे वाली सीटों में घाटमपुर, बुलंदशहर, टूंडला, देवरिया, बांगरमऊ तथा नौगांवा है।

ये भी पढ़ें:मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का शिविर, दुआ के साथ दवा भी जरूरी

पार्टी की तरफ से आज छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है। उनमें नौगाव सादात से संगीता चौहान , बुलंदशहर से उषा सिरोही, टूंडला से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर से उपेन्द्र पासवान, मल्हनी से मनोज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

letter letter

पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूरी तरह किनारा कर लिया है

भाजपा ने आखिरकार उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूरी तरह किनारा कर लिया है। विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के ऐलान में पार्टी ने सेंगर के परिवार के किसी सदस्य को मौका नहीं दिया बल्कि पिछड़ा वर्ग समुदाय से प्रत्याशी का ऐलान किया है। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दौर में पार्टी ने अपने सभी उपचुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

स्वार (रामपुर) सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने नहीं किया है। जन्मतिथि विवाद में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद यह सीट खाली हुई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अब्दुल्ला आजम को चुनाव लड़ने से 6 साल के लिए प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है। इस पर अभी राष्ट्रपति भवन से निर्णय की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें:सोने-चांदी में भारी गिरावट: आज ही खरीद लें बाजार से, जानें क्या हैं नए दाम

विधानसभा की 7 सीटों पर पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें वेस्टर्न यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगांवा सादात (अमरोहा), सेंट्रल यूपी की घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव) और ईस्ट यूपी की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story