×

जानिए क्यों इस बीजेपी विधायक ने कहा- हां हम डॉगी हैं?

मध्य प्रदेश के भारतीय जनता (बीजेपी) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'अगर प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हमलोग को कुत्ता कह रहे हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हां हमलोग कुत्ते हैं।

Aditya Mishra
Published on: 15 July 2019 5:35 PM GMT
जानिए क्यों इस बीजेपी विधायक ने कहा- हां हम डॉगी हैं?
X

इंदौर: मध्य प्रदेश के भारतीय जनता (बीजेपी) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'अगर प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हमलोग को कुत्ता कह रहे हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हां हमलोग कुत्ते हैं।

हमलोग मध्य प्रदेश के लोगों के भरोसेमंद कुत्ते हैं और हम अपनी आवाज हमारे लोगों और हमारे सुरक्षा बल के लिए उठाते रहेंगे।'

ये भी पढ़ें...बीजेपी की छीछालेदर करने में जुटे हैं ये माननीय, किया कुछ ऐसा…

बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने 46 सशस्त्र पुलिस बल के प्रशिक्षित कुत्तों के उनके हैंडलरों के साथ स्थानांतरण कर दिए हैं।

इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया तो जवाब में प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाली पार्टी बताया।

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इसी बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, हां हम कुत्ता है।मालूम हो कि मध्य प्रदेश की सरकार ने तबादला करते हुए 46 कुत्तों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज दिया है। इसके अलावा कुत्तों के साथ उनके डॉग हैंडलर का भी तबादला कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: राशन ना मिलने पर बीजेपी का झंडा लेकर चढ़ गया टंकी पर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story