TRENDING TAGS :
क्या सावरकर के कहने पर चलते थे जिन्ना-नेहरु- BJP सांसद ने थरूर से पूछा सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के सावरकर पर दिए गये बयान पर भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है।
दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के सावरकर पर दिए गये बयान पर भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी है। दरअसल, शशि थरूर ने कहा था कि दक्षिणपंथी नेता वीडी सावरकर ने सबसे पहले दो राष्ट्रों के सिद्धांत की वकालत की थी। जिसके तीन साल बाद मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने हमलावर होते हुए कहा कि थरूर कब राहुल बन गये पता ही नहीं चला।
शशि थरूर का दो राष्ट्र पर विवादित बयान:
शुक्रवार को जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि सावरकर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत की वकालत सबसे पहले की थी, जिसके बाद मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा, 'गांधी-नेहरू और कई अन्य की अगुवाई में भारत में ज्यादातर लोगों ने कहा कि ‘ धर्म आपकी पहचान तय नहीं करता, यह आपकी राष्ट्रीयता तय नहीं करता, हमने सभी की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और सभी के लिए देश का निर्माण किया।'
ये भी पढ़ें: शिवसेना का बड़ा बयान: पाकिस्तानी-बांग्लादेशी मुसलमानों को लेकर कही ये बात
थरूर ने कहा, 'अपनी ऐतिहासिक कसौटी में द्विराष्ट्र सिद्धांत के पहले पैरोकार वाकई वी डी सावरकर ही थे जिन्होंने हिंदू महासभा के प्रमुख के तौर पर भारत से हिंदुओं और मुसलमानों को दो अलग अलग राष्ट्र के रूप मे मान्यता देने का आह्वान किया था। तीन साल बाद मुस्लिम लीग ने 1940 में पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया।'
भाजपा नेता ने की राहुल गांधी से तुलना:
वहीं थरूर के इस बयान पर भाजपा नेता और बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने थरूर को राहुल गांधी बताते हुए सवाल किया कि क्या जिन्ना, नेहरु और कांग्रेस ने वीर सावरकर के कहने पर चलते थे। ट्वीट पर लिखा, 'शशि थरूर जी कहना चाह रहे है कि जिन्ना,नेहरु जी और कांग्रेस सभी वीर सावरकर के कहने पर चल रहे थे?? शशि थरूर कब राहुल गांधी बन गए पता ही चला।'