×

बंगाल चुनाव: बीजेपी ने जारी की 13 प्रत्याशियों की सूची, ये नाम शामिल

बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 13 उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है। भाजपा की ओर से जारी सूची में पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

Newstrack
Published on: 23 March 2021 5:06 AM GMT
बंगाल चुनाव: बीजेपी ने जारी की 13 प्रत्याशियों की सूची, ये नाम शामिल
X
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने जारी की 13 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

बंगाल: पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) शुरू होने वाले हैं। इस बीच बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 13 उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है। भाजपा की ओर से जारी सूची में पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें: छा गए बादल- आज इन राज्यों में बारिश के आसार, गुलमर्ग ने ओढ़ी बर्फ की चादर

आईये देखते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट -

पांचवें चरण के लिए 3 उम्मीदवार

कलिम्पोंग से- सुभा प्रधान

दार्जिलिंग से- नीरज तमांग जिंबा

कुर्सियांग से- विष्णु प्रसाद शर्मा

छठे चरण के लिए 5 उम्मीदवार

करान्दिघी से- सुभाष सिंहा

इताहर से- अमित कुमार कुंडू

बगदा से- विश्वजीत दास

बनगांव उत्तर (अजा) से- अशोक कृतोनिया

गायघाट (अजा)- सुब्रतो ठाकुर

सातवें चरण के लिए 2 उम्मीदवार

बालुरघाट से- अशोक लाहीरी

राश बिहारी से- लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा

आठवें चरण के लिए 3 उम्मीदवार

बहरामपुर से- सुब्रतो मोइत्रा

चौरंगी से- देबब्रत माझी

काशीपुर-बेलगछिया से- शिवाजी सिन्हा राय

आठ चरणों में होगी वोटिंग

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। वहीं दो मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: दहल उठा ग्वालियर: बस-ऑटो की टक्‍कर, दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत

सुवेन्दु अधिकारी पर बड़ा आरोप

उधर खबर आ रही है कि टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सुवेन्दु अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है। टीएमसी ने चुनाव आयोग से कहा है कि 'नंदीग्राम में सुवेन्दु अधिकारी ने अपराधियों को शरण दी' है। साथ ही टीएमसी ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग भी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story