×

शिवराज के मंत्री की गंदी बात: कांग्रेस नेता की पत्नी पर दिया ऐसा बयान, मचा हंगामा

बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम कहा था, जिस पर राजनीतिक बवाल हो गया है। इसी बयान के विरोध में शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दो घंटे का मौन उपवास रखा और कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 20 Oct 2020 9:09 AM IST
शिवराज के मंत्री की गंदी बात: कांग्रेस नेता की पत्नी पर दिया ऐसा बयान, मचा हंगामा
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओ की तरफ से किये जा रहे चुनाव प्रचार में भाषा की मर्याद लगातार टूट रही है

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओं की तरफ से चुनाव प्रचार में भाषा की मर्यादा टूटने पर बवाल मचा हुआ है। अभी राज्य में पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान थमा भी नहीं है कि अब बीजेपी में शामिल होने वाले राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के बोल बिगड़ गए। साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर अपशब्द का प्रयोग कर दिया।

बता दें कि एक चुनावी सभा में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'आइटम 'बताया था। जिसके बाद बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर हमला तेज हुआ शिवराज सिंह चौहान ने विरोध स्वरूप कल दो घंटे तक मौन व्रत रखने की बात की।

यह पढ़ें...आइटम’ वाले बयान पर कमलनाथ की बढ़ सकती है मुश्किल, EC ने मांगी रिपोर्ट

अभद्र भाषा का इस्तेमाल

अब खुद के मंत्री व प्रत्याशी पर सरकार क्या कदम उठाएगी। बीजेपी नेता बिसाहू लाल साहू ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उपचुनाव से पहले अनूपपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का एक वीडियो वायरल हुआ है।

बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर गलत बात कही। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने राजवती सिंह से शादी की है चूंकि राजवती सिंह उनकी कानूनी रूप से विवाहित जीवित पत्नी हैं, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उनका नाम उल्लेख किया है। इसी मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने राजवती सिंह को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया।

madhya pradesh सोशल मीडिया से फोटो

इस मामले पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह (बिसाहू लाल साहू) अप्रासंगिक बातें बोल रहे हैं क्योंकि वह चुनाव हार रहे हैं। मैंने अपनी पत्नी से 15 साल पहले शादी की थी और हमारे दो बच्चे हैं। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

यह पढ़ें...4 दिन तक होगी भीषण बारिश: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

बयान पर विवाद जारी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर विवाद जारी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक रैली में बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम कहा था, जिस पर राजनीतिक बवाल हो गया है। इसी बयान के विरोध में शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दो घंटे का मौन उपवास रखा और कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story