×

सीएम योगी पहुंचे प्राइमरी स्‍कूल, बच्‍चे से कहा- पहाड़ा सुनाओ, और फिर...

sudhanshu
Published on: 4 Oct 2018 4:00 PM IST
सीएम योगी पहुंचे प्राइमरी स्‍कूल, बच्‍चे से कहा- पहाड़ा सुनाओ, और फिर...
X

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ कन्‍या प्राथमिक विद्यालय और मोहद़दीपुर प्राथमिक विद्यालय रेलवे के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्‍होंने वहां बच्‍चों से बात की और स्‍कूलों में पढ़ाई के स्‍तर और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम योगी ने एक बच्‍चे से पहाड़ा सुनाने को कहा। इस पर झट से बच्‍चे ने पहाड़ा सुनाओ दिया। इसके बाद दूसरे बच्‍चे से हिंदी की कविता सुनी। सीएम ने बच्‍चों से पूछा कि पढ़ाई कैसी हो रही है। तो बच्चों ने कहा बहुत अच्छी। स्‍कूल पर मौजूद शिक्षकों से मुख्यमंत्री ने विद्यालय की साफ सफाई रखने के दिशा निर्देश भी दिए।

एबीवीपी के प्रतिभा सम्‍मान समारोह में की शिरकत

सीएम योगी ने अपने औचक निरीक्षण के बाद निपाल क्‍लब मैदान में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिभा सम्‍मान सम्‍मान समारोह में सीएम पहुंचे। उन्‍होंने वहां इंटरमीडिएट और स्‍नातक स्‍तर पर अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्‍मानित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के बीच में एक ऐसा संगठन है जो विद्यार्थियों को उनके मूल्यों, आदर्शों की बात करता है और इस देश के अंदर आजादी के पूर्व से इस देश की युवा पीढ़ी से जुड़ा हुआ है। उस भटकाव से अलग एक संस्था राष्ट्रीय वादी संगठन युवाओं का सबसे बड़ा संगठन कहा जाता है। वास्तव में हमेशा एक प्रश्न उठता रहा है कि युवाओं की दिशा क्या होनी चाहिए। हम लोग जो युवा शक्ति के बारे में देखते हैं ,तो अक्सर मैं इस बारे में इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं कि इनमें अपार ऊर्जा है और इनमें अपार प्रतिभा है। इस प्रतिभा को दिशा देने की आवश्‍यकता है।

एबीवीपी निखार रहा युवाओं की प्रतिभा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल विद्यार्थी परिषद आपकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है। वर्षों से छात्रों का सबसे बड़ा संगठन कहा जा सकता है। विगत 70 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नई दिशा में देश के अंदर हर क्षेत्र में इस प्रकार का अभियान चलाया है। मैंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बहुत नजदीक से देखा है। एबीवीपी के कार्यक्रमों से जुड़ने, इन कार्यक्रमों में सहभागी बनने, इस देश के अंदर अनेक आंदोलनों में काम करने और लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ-साथ शिक्षा में किये गए कार्यों को हमने बहुत करीब से देखा है।

सीएम योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने से पहले मैं दो बेसिक शिक्षा परिषद स्‍कूलों के निरीक्षण करने के लिए निकला था। जब मुझे विधायक निधि से पैसा मिला था तो मैं जानना चाह रहा था कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर लगा कि नहीं और विद्यालय में बच्चे क्या पढ़ रहे हैं। यह भी जानने का मैंने प्रयास किया। कुछ बच्चों ने बहुत अच्छा जवाब दिया पर कुछ बच्चों को और जागरुक करने और शिक्षा देने की आवश्यकता है।

हर छात्र चाहता है कि मेरा समाज साक्षर हो। मेरा समाज सुंदर हो। मेरा समाज स्वच्छ हो, पर इसकी कमी अभी दिखती है। स्वास्थ्य का लेवल इससे ज्यादा भी खराब है। उच्च शिक्षा के लिए एक बड़ा प्रयास किया जा रहा है। एक तरह का पाठ्यक्रम सारे कालेजों में पढ़ाया जाए इनकी व्यवस्था की जा रही है।

बच्चे हमारे स्कूलों में पढ़ते है और इन बच्चों के लिए उत्तम पठन पाठन की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पूरे देश मे एक बेहतर बोर्ड बनकर सामने आएगा। बोर्ड की परीक्षा के पूर्व हमने कहा था कि जो 2018 की परीक्षा होगी, उनमें नकल नही होगी। 15 लाख परीक्षाथियों ने परीक्षा में नकल ना होने की खबर से परीक्षा ही छोड़ दी। एक बड़ी संख्या बच्चों की ऐसी होती है, जो स्कूल नहीं जाते हैं। हमने स्कूल चलो अभियान भी चलाया है और ये आगे भी चलता रहेगा।

मैंने विधायक निधि से फर्नीचर की व्यवस्था करने को कहा था। उसी का मैंने औचक निरीक्षण किया है। अभी सारे स्कूलों में फर्नीचर नहीं लग पाया है। लेकिन जहां लगे हैं, उसकी गुणवत्‍ता की जांच मैंने की है। इसमें शिक्षण संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए।

स्वच्छ भारत अभियान में उत्तर प्रदेश ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। आज जिन लोगों के पास शौचालय नहीं था। आज उनके पास शौचालय है। एक करोड़ 46 लाख शौचालय का निर्माण कर हमने एक-एक शौचालय लोगों को दिया है। भारत दुनिया का वो देश है। जिसने असंभव को संभव किया है। स्वच्छ भारत मिशन को हमने आगे बढ़ाया है। यही आगे भी जारी रहेगा।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story