×

यूपी के लिए CM योगी का मास्टर प्लान: किया इस बड़े अभियान का आगाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के औरंगाबाद में स्थित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की।

Shivani Awasthi
Published on: 1 March 2020 7:10 AM GMT
यूपी के लिए CM योगी का मास्टर प्लान: किया इस बड़े अभियान का आगाज
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के औरंगाबाद में स्थित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जनशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक व मंत्री स्वाति सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के मंत्री विजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की पांचवे कार्यक्रम में सीएम योगी हुए शामिल:

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यहां एक साथ कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की पांचवी कड़ी का भी आयोजन आज हुआ है। बता दें कि अब तक चार कार्यक्रम इसी कड़ी में आयोजित हो चुके हैं।

सीएम योगी ने गिनाये कार्यक्रम के फायदे:

इस योजना के फायदे बताते हुए सीएम ने कहा कि चिकित्सकीय जांच हो, रोगों का इलाज कराना हो या आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करना हो, इन सभी कार्यों को आरोग्य मेले के माध्यम से कराया जा रहा है।



अंतर विभागीय समन्वय से होने वाले कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर संक्रामक बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है। थोड़ी बहुत साफ सफाई छिड़काव जागरूकता से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

प्रदेश के लगभग 38 जिले से हैं, जो इनफ्लाइट इसके दायरे में आते हैं। डेंगू, कालाजार, इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, चिकनगुनिया, विषाणु जनित बीमारियां हैं, जिनको पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। केवल जागरूकता के माध्यम से बीमारियों से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: UP में बड़ा बदलाव: इन जिलों में बढ़ा दायरा, LDA ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश में 2016-17 तक 15 सो मौतें केवल एक बीमारी से होती थी। हमने तमाम कार्यक्रमों की जरूरत देखते हुए एक वृहद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। जिसका नतीजा है कि आज अंतर विभागीय समन्वय से हमने इस बीमारी पर नियंत्रण पाया।

दस्तक अभियान के शुभारम्भ

फ्लू कोई बीमारी नहीं होती, जैसे ही मौसम चेंज होगा तो प्राकृतिक रूप से बीमारियां आपको ग्रहण करती हैं। उसे तमाम नाम दिए जा सकते हैं। किसी को स्वाइन फ्लू, किसी को कुछ भी नाम दिया जाता है लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहना पड़ता है।

इसका सबसे बड़ा समाधान जागरूकता है। अगर यह फ़ैल भी गया है तो इस पर हव्वा खड़ा ना करें, बल्कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बेहतर तरीके से कार्य योजना बनाएं। स्पेशल वार्ड बनाए जाएं और अस्पतालों को पहले से इसकी जानकारी हो, जिससे इस पर जीत हासिल की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: भयानक हादसे से रो उठा यूपी: मजदूरों से भरी नाव गंगा में पलटी, कई लोग लापता

सीएम ने कहा, 'मैं स्वास्थ्य विभाग को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने इस अभियान की शुरुआत की है और उससे लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।

टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत:

आज टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है, जिसमें 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को केवल टीकाकरण कराया जाएगा और उन सभी परिवारों को जागरूक भी किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर माध्यमिक विद्यालयों में दस्तक अभियान के कार्यकर्ता जाएंगे और जिन्हें टीका नहीं लगा, उन्हें टीका लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाएगी ये दिग्गज कंपनी, जानें इसके बारे में सबकुछ

हमारा दूसरा प्रयास यह होगा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करें, जिसमें घरों में, मोहल्ले में, स्वच्छता बनी रहे। सड़कों पर कूड़ा न पड़ा रहे, छोटे-छोटे मच्छरों से होने वाली बीमारियों से लड़ने के लिए निरंतर फागिंग अभियान चलें ऐसे अभियानों को हमें आगे बढ़ाने की आवश्यकता है इंसेफेलाइटिस का दूसरा रोग का केवल कारण गंदगी है अगर हम खुले में शौच के खिलाफ अभियान चलाएंगे तो हम इस पर जीत हासिल कर सकते हैं।

महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन

मुख्यमंत्री ने अगले रविवार से महिला दिवस के अवसर पर ही प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन करने की घोषणा की है। आरोग्य मेले की शुरुआत किसी महिला कर्मचारी से कराने के निर्देश दिए हैं। 8 मार्च को एक वृहद कार्यक्रम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story