×

महात्मा गांधी पर घमासान! संसद में कांग्रेस नेता ने BJP को बताया रावण का औलाद

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सांसदों ने अपनी सीट से खड़े होकर इसका विरोध किया और कुछ देर के लिए वॉक आउट कर गए। बीजेपी सांसदों के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि इसे कार्यवाही में शामिल नहीं किया जाएगा।

Shivakant Shukla
Published on: 4 Feb 2020 1:40 PM IST
महात्मा गांधी पर घमासान! संसद में कांग्रेस नेता ने BJP को बताया रावण का औलाद
X

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हंगामा खड़ा हो गया है। जहां इस बयान के बाद बीजेपी को विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं संसद के बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हेगड़े जैसे बीजेपी नेताओं को 'रावण की औलाद' तक कह दिया।

लोकसभा में शून्य काल में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'देशभर में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं। हम महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनियाभर में गांधी जी के आदर्शों की बात होती है, लेकिन अब इनकी ओर से उनके बारे में गलत बातें कही जा रही हैं।

बीजेपी नेता रावण की औलाद हैं: अधीर रंजन चौधरी

चौधरी ने आगे कहा कि गांधी ने देश को पराधीनता से मुक्त करवाया। आज ये लोग महात्मा गांधी को अपशब्द कहते हैं। ये लोग राम के पुजारी (गांधी) का अपमान कर रहे हैं। ये (बीजेपी नेता) रावण की औलाद हैं। चौधरी यही नहीं रुके, उन्होंने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये सरकार गोडसे की सरकार है।

ये भी पढ़ें—डिफेंस एक्सपो इस बार होगा और खास, कुछ ही घंटो में दिखने लगेगा सेना का जलवा

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सांसदों ने अपनी सीट से खड़े होकर इसका विरोध किया और कुछ देर के लिए वॉक आउट कर गए। बीजेपी सांसदों के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि इसे कार्यवाही में शामिल नहीं किया जाएगा।

प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी को दिया जवाब

इसके बाद प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर पलटवार किया। जोशी ने कहा कि हम लोग महात्मा गांधी के असली भक्त हैं। ये लोग (कांग्रेसी) सोनिया और राहुल जैसे नकली गांधी को मानने वाले हैं।

ये भी पढ़ें—गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान- NRC का फिलहाल अभी कोई प्लान नहीं



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story