×

उपचुनाव में कांग्रेस की यूपी टीम की होगी परीक्षा, प्रभारी सचिवों ने क्षेत्र में डाला डेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सामने एक साल के भीतर दूसरी बार विधानसभा उपचुनाव की चुनौती खड़ी है। पिछले साल उनके अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद कानपुर शहर की गोविंद नगर , बाराबंकी की जैदपुर, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, लखनऊ कैंट, घोसी, रामपुर, सहारनपुर, अलीगढ़ की इगलास सीट पर चुनाव हुए।

Newstrack
Published on: 13 Oct 2020 2:07 PM IST
उपचुनाव में कांग्रेस की यूपी टीम की होगी परीक्षा, प्रभारी सचिवों ने क्षेत्र में डाला डेरा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की यूपी टीम की रणनीति और जमीनी प्रदर्शन का आकलन होने जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उपचुनाव के प्रचार में उतरने के बजाय 2022 विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। पार्टी के सभी प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों को उपचुनाव की विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें चुनाव क्षेत्र में ही कैंप करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:नया आधार कार्ड: रख सकेंगे अपने पर्श में, बनवाने के लिए करना होगा ये काम

लल्लू के सामने एक साल के भीतर दूसरी बार विधानसभा उपचुनाव की चुनौती खड़ी है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सामने एक साल के भीतर दूसरी बार विधानसभा उपचुनाव की चुनौती खड़ी है। पिछले साल उनके अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद कानपुर शहर की गोविंद नगर , बाराबंकी की जैदपुर, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, लखनऊ कैंट, घोसी, रामपुर, सहारनपुर, अलीगढ़ की इगलास सीट पर चुनाव हुए। एक सप्ताह से भी कम समय में उन्होंने धुंआधार प्रचार से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। दो सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रहने में कामयाब रही और उसका वोट सात प्रतिशत तक बढ़ गया। अब उनके कार्यकाल का दूसरा साल शुरू होने पर भी सात सीटों के उपचुनाव सिर पर खड़े हैं।

ajay-kumar-lallu ajay-kumar-lallu (social media)

पहले की तरह इस बार भी पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिवों को भी जिम्मेदार बनाया है

कांग्रेस नेतृत्व ने हालांकि पहले की तरह इस बार भी पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिवों को भी जिम्मेदार बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पूरे प्रदेश की गतिविधियों के लिए स्वतंत्र रखते हुए सभी प्रभारी राष्ट्रीय सचिव को विधानसभा वार तैनात किया गया है। चुनाव जीतने की जिम्मेदारी इस बार भी पूरी तरह प्रदेश टीम के कंधे पर ही है। पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उपचुनाव पर अपना फोकस करने के बजाय प्रदेश की जनसमस्याओं पर योगी सरकार को घेरेंगी।

ये भी पढ़ें:ताकतवर नेता हुए भावुक: यहां नहीं रोक सके आंसू, मोदी भी लिस्ट में शामिल

प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों ने चुनाव क्षेत्रों में डाला डेरा

कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों को उपचुनाव में विधानसभावार दायित्व सौंपा गया है। बाजीराव खांडेकर को देवरिया, सचिन नाइक को जौनपुर के मल्हनी, केएल शर्मा को उन्नाव की बांगरमऊ, धीरज गुर्जर को अमरोहा के नौगवां सादात, कानपुर देहात की घाटमपुर सीट पर जुबैर अहमद, फिरोजाबाद के टूंडला सीट पर रोहित चौधरी, को भेजा गया है। इन सभी राष्ट्रीय सचिवों को चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान से लेकर संगठन संचालन की जिम्मेदारी भी दी गई है। अब तक सभी सचिवों ने अपने क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है। कार्यकर्ताओं के काम-काज की मॉनीटरिंग का जिम्मेदार भी इन्हीं सचिवों को बनाया गया है।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story