×

त्रिपुरा में चुनावी हमलों के बहाने कांग्रेस के निशाने पर कौन?

कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव में उसके पक्ष में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं पर हिंसक हमले करने का आरोप लगाया और भाजपा शासित राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए असम राइफल्स की नियुक्ति की मांगी की।

Aditya Mishra
Published on: 29 May 2019 6:46 AM GMT
त्रिपुरा में चुनावी हमलों के बहाने कांग्रेस के निशाने पर कौन?
X
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव में उसके पक्ष में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं पर हिंसक हमले करने का आरोप लगाया और भाजपा शासित राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए असम राइफल्स की नियुक्ति की मांगी की।

ये भी पढ़ें...करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, इन नेताओं ने भेजा अपना इस्तीफा

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा और पार्टी के त्रिपुरा प्रमुख प्रद्योत देब बर्मन ने कहा कि अन्यथा अंतिम विकल्प के तौर पर हम चुनाव के दौरान हिंसा के पीड़ितों के लिये मुआवजे की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय जायेंगे।

ये भी पढ़ें...अफवाहों पर ध्यान न दें, कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी: सुरजेवाला

खेरा ने आरोप लगाया कि भाजपा उन मतदाताओं को निशाना बना रही थी जिन्होंने लोकसभा चुनाव में उनके लिये मतदान नहीं किया।

बर्मन ने कहा कि भाजपा के गुंडों से जान बचाने के लिये डरे सहमे लोग अब अपनी जान बचाने के लिये जंगलों में छिपे हैं।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस की तरह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे: ममता बनर्जी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story