×

अभिनेता से नेता बने कमल हसन की सभा से विदाई अंडे और पत्थर के साथ

 कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मैयम की एक जनसभा में दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके जिसके कारण तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Roshni Khan
Published on: 17 May 2019 9:31 AM IST
अभिनेता से नेता बने कमल हसन की सभा से विदाई अंडे और पत्थर के साथ
X

अरावकुरिची (तमिलनाडु): कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मैयम की एक जनसभा में दो अज्ञात लोगों ने मंच पर कथित तौर पर अंडे और पत्थर फेंके जिसके कारण तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू बोले, ‘मेरी पत्नी कभी झूठ नहीं बोलेगी’

इस बीच, कोयंबटूर जिला पुलिस ने शुक्रवार को सुलूर उपचुनाव में प्रचार करने के लिए अभिनेता को अनुमति देने से इंकार कर दिया।

अरावकुरिची में घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। घटना उस समय घटी जब हासन अपना भाषण समाप्त करके मंच से नीचे उतर रहे थे।

ये भी देंखे:बोलो बाबा केदारनाथ की जय और हेलिकॉप्‍टर से दर्शन के लिए निकल लो

पुलिस ने बताया कि उन्हें सुरक्षित ले जाया गया।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story