इलेक्शन इफेक्ट: सरकारी स्कूल के बच्चों की आई याद, ख़र्च होंगे 8.5 करोड़

Manali Rastogi
Published on: 29 Sep 2018 5:55 AM GMT
इलेक्शन इफेक्ट: सरकारी स्कूल के बच्चों की आई याद, ख़र्च होंगे 8.5 करोड़
X

सुल्तानपुर: वर्तमान समय की शिक्षा प्रणाली पर भी राजनीतिक छाप देखनें को मिल रही है। राज्य सरकार का गठन हुए डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत गया अब जब लोकसभा चुनाव सर आया तो सरकार को जिले के सरकारी स्कूल में आनें वाले बच्चों की याद आई। सरकार की ओर से जिले के दो हजार 342 स्कूलों को 8.5 करोड़ की लागत से नया लुक देने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: शेयर: लगातार चौथे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई,वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा

इतनी धनराशि से स्कूलों में टाट-पट्टी, अग्निशमन यंत्र, स्टेशनरी, रेडियो, इंटरनेट बिल, विद्युत उपकरण, कूड़ेदान, बाल्टी, मरम्मत कार्य, रंगाई-पुताई, पेंटिंग व अन्य सामान की ख़रीदारी की जाएगी। जिले के 2342 विद्यालय कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से लकदक होंगे। इसके लिए शासन ने जिले को आठ करोड़ 53 लाख 75 हजार रुपये का बजट आवंटित किया है।

इसमें छात्र संख्या के हिसाब से पांच कैटेगरी बनाई गई हैं। एक से 15 तक की छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 12,500 रुपये मिलेंगे। 15 से 100 छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 25 हजार रुपये की धनराशि मिलेगी। 100 से 250 छात्र संख्या वाले विद्यालय 50 हजार रुपये पाएंगे। 250 से 1000 छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 75 हजार रुपये आवंटित होंगे। 1000 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय एक लाख रुपये पाएंगे।

कंपोजिट स्कूल ग्रांट खर्च करने के लिए शासन ने 17 मद सुझाए हैं। इसमें स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू, कूड़ेदान, हाथ धोने का साबुन, फिनायल, चूना, बाल्टी आदि क्रय की जाएगी।अनुरक्षण कार्य में विद्यालय में मौजूद कुर्सी-मेज, झूले, हैंडपंप, ब्लैकबोर्ड, फर्श, दीवार आदि का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। रंगाई-पुताई, पेंटिंग के साथ-साथ फर्स्ट एड बॉक्स भी रखे जाएंगे।

टाट-पट्टी, अग्निशमन यंत्र, स्टेशनरी, रेडियो, इंटरनेट बिल, विद्युत उपकरण व अन्य सामग्री भी इसी धनराशि से क्रय की जाएगी। कंपोजिट स्कूल ग्रांट में मिली धनराशि का दुरुपयोग न हो, इसके लिए शासन ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से रेंडम चेकिंग कराने का निर्देश दिया है। ग्रांट से क्रय की गई सामग्री दो स्टॉक रजिस्टरों में अंकित की जाएगी। इसमें एक में उपभोग की जाने वाली सामग्री का अंकन होगा तो दूसरे में शेष स्टॉक सामग्री अंकित की जाएगी।

धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में भेजी जाएगी। इसका संचालन प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा। स्वीकृत धनराशि में 10 प्रतिशत धनराशि स्वच्छता अभियान पर खर्च होगी। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि, शासन से आठ करोड़ 53 लाख 75 हजार रुपये कंपोजिट स्कूल ग्रांट मिली है। जल्द ही छात्र संख्या के हिसाब से विद्यालयों के प्रबंध समिति खातों में धनराशि भेजी जाएगी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story