TRENDING TAGS :
CM योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए प्राथमिकी, मनमानी: कांग्रेस नेता
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर कथित रूप से साझा करने के लिए मामला दर्ज किया था।
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकार प्रशांत कनौजिया की ‘‘हिरासत’’ को अवैध और मनमाना बताते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय को मामले पर स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर कथित रूप से साझा करने के लिए मामला दर्ज किया था।
ये भी देखें : यूपी और तमिलनाडु के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने पर बनी सहमति
कनौजिया ने एक वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर साझा किया था जिसमें एक महिला मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर विभिन्न मीडिया संगठनों के संवाददाताओं से बात करते दिख रही और दावा कर रही है कि उसने आदित्यनाथ को विवाह का एक प्रस्ताव भेजा है।
सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा कि प्रशांत कनौजिया को मात्र एक वीडियो पोस्ट करने के लिए हिरासत में लेना अवैध, मनमाना और न्याय की निष्फलता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से अनुरोध करते हैं कि मामले पर स्वत: संज्ञान ले।
ये भी देखें : उम्मीद करते हैं 36 साल बाद फिर इंग्लैंड में हम इतिहास दोहरायेंगे: कोहली
पत्रकार प्रशांत कनौजिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में शुक्रवार रात में एक सब इंस्पेक्टर द्वारा प्राथिमकी दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी की और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया।
कनौजिया के टि्वटर हैण्डल पर लिखा है कि वह आईआईएमसी और मुंबई विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं और कुछ मीडिया संगठनों से जुड़े हैं।
(भाषा)