×

उम्मीद करते हैं 36 साल बाद फिर इंग्लैंड में हम इतिहास दोहरायेंगे: कोहली

कोहली ने आईसीसी विश्व कप मैचों में प्रवासी भारतीयों के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम लोगों के प्यार और लगाव को महसूस कर सकते हैं। हम पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि इस अभियान में पूरे समय हमें आप सभी का समर्थन मिलेगा। ’’

PTI
By PTI
Published on: 9 Jun 2019 7:33 PM IST
उम्मीद करते हैं 36 साल बाद फिर इंग्लैंड में हम इतिहास दोहरायेंगे: कोहली
X

लंदन: कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जतायी कि भारतीय टीम इंग्लैंड में 36 साल बाद फिर से विश्व कप जीतकर इतिहास दोहरा सकती है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 1983 में पहला विश्व कप खिताब हासिल किया था। भारत की उच्चायुक्त रूचि घनश्याम द्वारा भारतीय टीम के सम्मान में दिये गये भोज में कोहली ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि ऐसा हो सकता है।

ये भी देखें : विवादित बयान: योगी के इस मंत्री ने उदाहरण देकर बताया रेप का नेचर

कोहली ने आईसीसी विश्व कप मैचों में प्रवासी भारतीयों के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम लोगों के प्यार और लगाव को महसूस कर सकते हैं। हम पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि इस अभियान में पूरे समय हमें आप सभी का समर्थन मिलेगा। ’’

भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिये आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के वरिष्ठ सांसद और व्यवसायी मौजूद थे। ब्रिटेन के विदेश विभाग से जुड़े मंत्री मार्क फील्ड और लार्ड तारिक अहमद भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।

ये भी देखें : आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर PM के बारें में ये क्या बोल गये शरद पवार?

घनश्याम ने शुक्रवार रात को अपने लंदन निवास में भारतीय टीम के स्वागत संदेश में कहा, ‘‘1983 में ब्रिटेन में हमने पहला विश्व कप जीता था। मुझे लगता है कि हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि इतिहास दोहरायेगा। ’’

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story