TRENDING TAGS :
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर छुए गुरू के पैर, कहा- संस्कार ही हमारी पूंजी
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार से अपने लखनऊ प्रवास पर हैं। उन्होंने विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 31 वें खेलकूद समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्हें मंच पर अपने गुरू डॉ राम अचल सिंह नजर आए। उन्होंने अपने गुरू के पास जाकर उनका अभिवादन किया और उनसे आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री के इस कदम की सबने सराहना की। गुरू ने भी उन्हें बड़े ही स्नेह से आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में अपने उद्गार भी व्यक्त किये।
ये भी देखें:चुनावी प्लानिंग में विरोधियों को कदम दर कदम मात दे रही भाजपा
ये भी देखें:गल्ला व्यापारी ने दुकान के अंदर गोली मारकर कर ली आत्महत्या
जीवन मूल्यों की अहम भूमिका
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ज्ञान देने का काम बहुत सारी शिक्षण संस्थाएं इस देश में करती हैं। ज्ञान के साथ बच्चों को संस्कार देने का काम विद्या भारती के शिक्षण संस्थान करते हैं। इनके कुल 13000 एकल विद्यालय हैं। जिनकी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। भारतीय जीवन मूल्यों को बच्चो के चित्त में कैसे बैठाया जा सके, विद्या भारती इसके लिए काम कर रहा है। आज दुनिया के दूसरे देशों का आकर्षण भी इसके प्रति बढ़ता चला जा रहा है।