×

इस दिन JDU में शामिल हो सकते हैं जीतन राम मांझी, अब कांग्रेस ने उठाया ये कदम

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को फिर से एलान किया कि अगर 25 जून तक आरजेडी ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई तो वह बड़ा फैसला लेंगे। अब इस बीच बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि जीतन राम मांझी घर वापसी कर सकते हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Jun 2020 2:21 AM IST
इस दिन JDU में शामिल हो सकते हैं जीतन राम मांझी, अब कांग्रेस ने उठाया ये कदम
X

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी महागठबंधन में बिखराव के संकेत मिलने लगे हैं। महागठबंधन में शामिल हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ करके राजनीतिक हलकों में नई अटकलों को हवा दे दी है। ‌ इसके साथ ही मांझी ने महागठबंधन में समन्वय समिति के गठन को लेकर भी 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि उसके बाद हम अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को फिर से एलान किया कि अगर 25 जून तक आरजेडी ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई तो वह बड़ा फैसला लेंगे। अब इस बीच बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि जीतन राम मांझी घर वापसी कर सकते हैं। वह जेडीयू में अपनी पार्टी हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) का विलय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...दोस्ती की आड़ में चीन ने नेपाल की पीठ में घोंपा छूरा, दिया ऐसा दर्द, नहीं भूलेगा देश

मांझी महागठबंधन में समन्वय समिति का अभी तक गठन न किए जाने से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते। इसलिए समन्वय समिति का गठन किया जाना जरूरी है। अब उन्होंने समन्वय समिति के गठन को लेकर साफ शब्दों में अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने समन्वय समिति के गठन के लिए 25 जून तक की अंतिम समय सीमा तय की है। उन्होंने कहा कि अगर 25 जून तक महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन नहीं किया गया तो वे अपने स्तर पर कोई भी फैसला लेने के लिए आजाद होंगे।

यह भी पढ़ें...चीन पर नई आफत: दुनिया के सबसे बड़े बांध के टूटने का खतरा, डूब जाएंगे कई राज्य

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उन्होंने राजद समेत महागठबंधन में शामिल सभी दलों को समन्वय समिति के गठन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन उसके बाद लॉकडाउन लगाए जाने से उन्होंने इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब 25 जून तक की डेडलाइन तय कर दी गई है।

यह भी पढ़ें...यह 1962 नहीं है!

महागठबंधन बचाने की कवायद तेज

हालांकि अब इस बीच खबर है कि बिहार में महागठबंधन बचाने की कवायद तेज क दी गई है। हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) के मुखिया जीतन राम मांझी के जेडीयू में जाने की चर्चा के बाद कांग्रेस ने सोमवार को इसकी पहल की। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को मिलने के लिए मांझी को बुलाया है। बताया जाता है कि सोनिया के इस न्‍यौते को मांझी ने स्‍वीकार कर लिया है। मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story