×

कर्नाटक : सीएम कुमारस्वामी ने पार्टी नेताओं से की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में वेणुगोपाल ने आश्वासन दिया कि गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेसी नेता ने यह आश्वासन लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद गठबंधन सरकार के बने रहने को लेकर जारी अटकलों के बीच दिया है।

Roshni Khan
Published on: 22 May 2019 4:31 AM GMT
कर्नाटक : सीएम कुमारस्वामी ने पार्टी नेताओं से की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
X

बेंगलुरू: कर्नाटक के सत्तारूढ गठबंधन में शामिल कांग्रेस में बढ़ते असंतोष के बीच पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से हालिया राजनीतिक घटनाक्रम तथा लोकसभा चुनावों के सिलसिले में आए एक्जिट पोल के नतीजों पर चर्चा की।

ये भी देंखे:दिल्ली पर हरियाणा का 100 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया :खट्टर

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में वेणुगोपाल ने आश्वासन दिया कि गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेसी नेता ने यह आश्वासन लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद गठबंधन सरकार के बने रहने को लेकर जारी अटकलों के बीच दिया है।

जेडीएस के संरक्षक एच डी देवगौड़ा और कुमारस्वामी के ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में शामिल नहीं होने के बाद एआईसीसी महासचिव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और सरकार के बने रहने के संबंध में आश्वासन दिया।

कुमारस्वामी का मंगलवार की सुबह दिल्ली जाने का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने अंतिम समय में यात्रा रद्द कर दी थी।

ये भी देंखे:नतीजों से पहले चुनाव आयोग में मतभेद, आयुक्त लवासा की मांग खारिज

मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले वेणुगोपाल ने केपीसीसी प्रमुख दिनेश गुंडू राव, उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के साथ सिद्धरमैया से उनके आवास पर मुलाकात की।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story