×

सीएम से मिलकर न्‍याय मांगना चाहते थे बीटीसी प्रशिक्षु, पुलिस ने बरसा दी लाठियां

sudhanshu
Published on: 10 Oct 2018 4:05 PM IST
सीएम से मिलकर न्‍याय मांगना चाहते थे बीटीसी प्रशिक्षु, पुलिस ने बरसा दी लाठियां
X

गोरखपुर: जिले में बुधवार को बीटीसी 2015 बैच के प्रशिक्षुओं पर लाठियां बरसीं और पानी की बौछार मारी गई। दरअसल बीटीसी 2015 बैच के सैंकड़ों छात्र छात्राएं आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रोकना चाहा तो वे उग्र हो गए। उनका कहना था कि उनकी बीटीसी चतुर्थ समेस्टर की परीक्षा शान्तिपूर्वक चल रही थी। लेकिन एक साजिश के तहत पर्चा लीक कर परीक्षा निरस्त की गई। जिसके बाद उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। उनकी मांग है कि उनकी परीक्षा शीघ्र कराकर उसका परिणाम घोषित किया जाए। इसके साथ ही दिसम्बर में होने वाली टीईटी की परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए, जिससे वो भी इस परीक्षा में सम्मलित हो सके।

ये है पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शिरकत करने थोड़ी देर में गोरखपुर पहुचेंगे। जिसको लेकर आज बीटीसी 2015 बैच के प्रशिक्षुओं गोरखनाथ मंदिर पहुंचने की कोशिश की। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। जिसके बाद छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग किया।

वहीं छात्राओं का कहना है कि उनको बीच सड़क पर भिगोया गया। क्या यह उचित है। अपने शहर में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए इन छात्राओं के ऊपर बल प्रयोग किया गया और साथ में उनको पानी से भिगोया गया। क्या लड़कियों को इस तरह चौराहे पर भिगोना सही है। क्‍या ये पुलिस को शोभा देता है। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी विनय सिंह ने कहा कि इनके पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधि मंडल को सीएम से मिलाने का प्रयास किया जाएगा।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story