TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र में बीजेपी बनाएगी सरकार, शरद पवार ने दिया बड़ा बयान
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को लेकर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था। इसके बाद शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन देखना होगा कि अभी क्या होता है।
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने के सवाल पर कहा कि जब बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनाव साथ में लड़ा था तो अब वह दोनों ही बताएं कि राज्य में सरकार कैसे बनेगी? हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा था, इसलिए आज मेरी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाक़ात होगी। राज्य में सरकार बनाने की कोई बात नहीं है। यह बीजेपी और शिवसेना जानें।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी जारी, डीजल का भाव स्थिर, ऐसे जानें हर दिन की कीमत
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कशमकश जारी है। लंबे समय से चल रही खींचतान पर आज कोई निर्णय हो सकता है। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस अभी भी गठबंधन पर विचार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच रविवार को होने वाली बैठक अब सोमवार को होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, इन दोनों नेताओं की बैठक के बाद ही महाराष्ट्र की नई सरकार को लेकर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है।
क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना नेता राउत ने कहा, ''पुराने एनडीए और आज के एनडीए के बीच बहुत अंतर है। हमने एनडीए बनाया और उसे मजबूत करने की कोशिश की। हमने ही एनडीए को बचा कर रखा और टूटने नहीं दिया। बीजेपी को भी नहीं छोड़ा। आज गठबंधन से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हो। आप खुद को भगवान समझते हो, यह ठीक नहीं है।''
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र शुरू, कई अहम बिलों पर होगी चर्चा, PMमोदी ने की सहयोग की अपील
सेना के नेता ने आगे कहा कि आप किससे पूछकर हमें एनडीए से निकालने की बात करते हो? क्या आपने सीनियर नेताओं से पूछा? राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो स्थिति पैदा हुई है वह बीजेपी के अहंकार की वजह से है।
मंत्रालय आवंटन का ड्राफ्ट भी तैयार
सूत्रों के अनुसार, तीनों पार्टियों के बीच में बंटने वाले मंत्रालय के बारे में ड्राफ्ट भी तैयार किया जा चुका है। सेनिया— पवार की इस मीटिंग में इस पर भी चर्चा हो सकती है। मालूम हो, महाराष्ट्र में 12 नवंबर को सरकार नहीं बनने के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें: JNU छात्र संसद तक करेंगे मार्च, कैंपस से संसद तक भारी पुलिस बल तैनात
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को लेकर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था। इसके बाद शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन देखना होगा कि अभी क्या होता है।