TRENDING TAGS :
मुस्लिम आरक्षण पर बदले महाराष्ट्र सरकार के सुर, उद्धव ने कही ऐसी बात
अभी हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि सरकार राज्य में 5% मुस्लिम आरक्षण के लिए कानून लाएगी
बैसाखियों पर चल रही महाराष्ट्र सरकार में पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा है। ये तनाव सरकार के तीनों प्रमुख दलों के बीच चल रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के भीतर मतभेद एक बार फिर खुलकर सामने आ गए हैं।
अभी हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि सरकार राज्य में 5% मुस्लिम आरक्षण के लिए कानून लाएगी। जिस पर उस समय तो शिवसेना की तरफ से कहा गया था कि वो इस फैसले के साथ है।
लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यह कहते हुए इस मुद्दे पर विराम लगा दिया कि सरकार के सामने अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। जिसके बाद एक बार फिर से ये खुल कर सामने आया है कि सरकार में सब कुछ ठीक तो नहीं चल रहा है।
NPR को लेकर बनाएंगे कमेटी
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने मुस्लिमों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को भी निशाने पर लिया। सीएम ने कहा कि यह मुद्दा अभी तक मेरे पास आधिकारिक तौर पर नहीं आया है। इस मसले को लेकर हमने अभी कोई फैसला नहीं किया है। जब इस मसले पर वास्तव में कोई फैसला लिया जाएगा, उस समय के लिए विपक्ष अपनी ऊर्जा बचाकर रखे।
ये भी पढ़ें- शाहरुख यूपी से हुआ गिरफ्तार, दिल्ली हिंसा में पुलिस पर तानी थी पिस्तौल
विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रस्ताव पास करने के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हम इसे लेकर एक कमेटी बनाएंगे जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेता शामिल होंगे जो एनपीआर से संबंधित प्रावधानों पर चर्चा करेंगे।'
सरकार के एजेंडे में था आरक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसलमानों के लिए नौकरियों और प्रमोशन में आरक्षण शिवसेना के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के एजेंडे में था। सूत्रों ने ये भी दावा किया था कि उद्धव कैबिनेट की पिछली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई। कैबिनेट की मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा की गई कि इसके लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
साल 2014 से पहले जब सूबे में कांग्रेस और NCP की सरकार थी, तब मराठों के लिए 16 और मुसलमानों के लिए 5 फीसदी आरक्षण का प्रावधान ऑर्डिनेंस लाकर किया गया था। चुनाव हुए, तब भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन की सरकार सत्ता में आ गई।
ये भी पढ़ें- महंगा हुआ प्याज! बेस्वाद हुई आपकी होली, अब 1kg देने होंगे इतने
नई सरकार ने मराठा आरक्षण बरकरार रखा, लेकिन मुसलमानों के लिए आरक्षण पर कोई कदम नहीं उठाया। यह अध्यादेश लैप्स हो गया था। तब भाजपा के साथ शिवसेना सत्ता में साझीदार थी, जब मुस्लिम आरक्षण के लिए अध्यादेश लैप्स हो गया था। हालांकि इसके बाद शिवसेना ने पिछले दिनों कई बार मुस्लिम आरक्षण का राग अलापा था।