×

नड्डा की कार से टक्कर: ऑटो ड्राइवर हुआ घायल, TMC ने जारी किया Video

टीएमसी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज जेपी नड्डा की तेज कार डायमंड हार्बर के रास्ते में ऑटो से टकरा गई। एक्सिडेंट से ऑटो डैमेज हो गया है। साथ ही ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया।

Newstrack
Published on: 10 Dec 2020 10:51 PM IST
नड्डा की कार से टक्कर: ऑटो ड्राइवर हुआ घायल, TMC ने जारी किया Video
X
नड्डा की तेज रफ्तार कार ने ऑटो ड्राइवर को मारी टक्कर! TMC ने Video शेयर कर लगाए आरोप

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल में हैं। उनके दौरे का का आज आज दूसरा व अंतिम दिन है। वह बंगाल कि सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर जा रहे थे। इस दौरान बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जेपी नड्डा पर ऑटो ड्राइवर को घायल करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा की रैली से पहले BJP कार्यकर्ताओं पर हमला

टीएमसी ने किया ट्वीट

टीएमसी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज जेपी नड्डा की तेज कार डायमंड हार्बर के रास्ते में ऑटो से टकरा गई। एक्सिडेंट से ऑटो डैमेज हो गया है। साथ ही ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया। टीएमसी ने लिखा, ऐसी स्थिति में ड्राइवर की मदद करने के बजाए जेपी नड्डा ने राजनीतिक फायदे के लिए खुद पर हमले की बात कही।



ममता बनर्जी ने लगाये आरोप

बता दें कि आज बंगाल में बीजेपी ने टीएमसी द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया था। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल के अंदर बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनचुन कर निशाना बनाया जा रहा हैं। उनकी हत्याएं तक कराई जा रही हैं। इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमला एक ‘नाटक’ है जो भगवा पार्टी के नेता की रैली में लोगों की कम संख्या से ध्यान हटाने के लिए रचा गया।

बता दें कि नड्डा के काफिले पर आज सुबह उस समय हमला हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे। इस पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनकी रैली में लोगों की कम संख्या से ध्यान हटाने के लिए रचा गया नाटक है।

ये भी पढ़ें: लालू यादव के कॉल रिकॉर्डिंग केस में रांची पुलिस ने ऐसा बयान देकर सभी को चौंकाया



Newstrack

Newstrack

Next Story