×

खट्टर कैबिनेट का विस्तार आज, मंत्रिमंडल में इनको मिल सकती है जगह

गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा। मंत्रियों का शपथ ग्रहण सामरोह सुबह 11 बजे हो सकता है। सूत्रों की मानें तो संभावित मंत्रिमंडल की एक लिस्ट भी सामने आई है।

Aditya Mishra
Published on: 14 Nov 2019 9:50 AM IST
खट्टर कैबिनेट का विस्तार आज, मंत्रिमंडल में इनको मिल सकती है जगह
X

नई दिल्ली: गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा। मंत्रियों का शपथ ग्रहण सामरोह सुबह 11 बजे हो सकता है। सूत्रों की मानें तो संभावित मंत्रिमंडल की एक लिस्ट भी सामने आई है।

हरियाणा का नया मंत्रिमंडल कुछ इस तरह हो सकता है ।

ये भी पढ़ें...हरियाणा चुनाव पर एडीआर रिपोर्ट! करोड़पति हैं 90 में से 84 नवनिर्वाचित विधायक

ये हैं संभावित मंत्रियों के नाम

अंबाला लोकसभा- वरिष्ठता के हिसाब से अनिल विज, गुर्जर समुदाय और वरिष्ठता के हिसाब से कंवरपाल गुर्जर (दोनों बीजेपी से)

कुरुक्षेत्र लोकसभा - जाट समुदाय से कमलेश ढांडा (बीजेपी), पिछड़ी जाति से ईश्वर सिंह (जेजेपी)

गुरुग्राम लोकसभा - पिछड़ी जाति और वरिष्ठता के हिसाब से डॉ बनवारी लाल (बीजेपी) और युवा चेहरे के तौर पर संजय सिंह (बीजेपी)

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा - अति पिछड़ा वर्ग से बिशम्बर वाल्मीकि (बीजेपी), यादव समुदाय से अभय यादव (बीजेपी)

फरीदाबाद लोकसभा - वैश्य समुदाय से दीपक मंगला (बीजेपी)

हिसार लोकसभा - ब्राह्मण समुदाय और वरिष्ठता के हिसाब से रामकुमार गौतम (जेजेपी), अति पिछड़ा समुदाय से अनूप धानक (जेजेपी)

रोहतक लोकसभा - जाट समुदाय से बलराज कुंडू (निर्दलीय)

ये भी पढ़ें...चुनावी नतीजों पर मायावती का बयान, हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार से मुक्ति चाहती थी

सिरसा लोकसभा - सरकार को समर्थन देने वाले पहले निर्दलीय और वरिष्ठता के हिसाब से रणजीत सिंह (निर्दलीय)

करनाल और सोनीपत लोकसभा से खुद मुख्यमंत्री (बीजेपी) और उपमुख्यमंत्री (जेजेपी) पहले से ही सरकार में कर रहे हैं प्रतिनिधित्व

पंजाबी समुदाय से सीमा त्रिखा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। वैश्य समाज और वरिष्ठता के हिसाब से कमल गुप्ता पार्टी के चीफ व्हिप (राज्य मंत्री का दर्जा) हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें...ये बड़े संदेश दे गए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story