TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राजनीति न करें: मायावती

मायावती ने कहा कि केन्द्र तथा भाजपा व कांग्रेस-शासित राज्यों को दलगत राजनीति से उपर उठकर प्रवासी मजदूरों के जान-माल व हितों की रक्षा पूरी तत्परता व ईमानदारी से करनी चाहिए।

Aditya Mishra
Published on: 16 May 2020 4:53 PM IST
प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राजनीति न करें: मायावती
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी मजदूरों के मजबूरी में होने वाले पलायन पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है।

मायावती ने कहा कि केन्द्र तथा भाजपा व कांग्रेस-शासित राज्यों को दलगत राजनीति से उपर उठकर प्रवासी मजदूरों के जान-माल व हितों की रक्षा पूरी तत्परता व ईमानदारी से करनी चाहिए।

केन्द्र व खासकर राज्य सरकारो द्वारा उनकी की गई उपेक्षा की वजह से, ये लोग अपने-अपने मूल राज्यों में जैसे-तैसे करके वापिस लौट रहे हैं, जिनके साथ, अभी तक, कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को औरैया में घर वापसी के दौरान् लगभग 24 प्रवासी मजदूरों की हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत व अनेकों के घायल होने पर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उनकी हर प्रकार से मदद करने की अपील की।

मायावती का बड़ा बयान: केंद्र-राज्य सरकार पर निशाना, मजदूरों पर जताई चिंता

आरोप-प्रत्यारोप लगाने की राजनीति से बाज आए: मायावती

मायावती ने केन्द्र व राज्य सरकारों आड़े हाथों लेते हुऐ कहा कि इन्हें एक-दूसरें पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने व इसकी आड़ में घिनौनी राजनीति करने के बजाए, प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों को भेजने के मामले में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अमल करना चाहिए, जो कि नहीं हो रहा है। कभी कांग्रेस, भाजपा पर आरोप लगा रही है तो कभी भाजपा कांग्रेस पर। यह सब ठीक नहीं हो रहा है।

पलायन हर राज्य से हो रहा है तथा जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां की उचित व्यवस्था इन्हें कर लेनी चाहिए थी। लेकिन इस ओर इनका ध्यान नहीं जा रहा है। वैसे भी पलायन की ताजा तस्वीरें आ रहीं हैं कि पंजाब व हरियाणा के काफी गरीब व मजलूम प्रवासी मजदूर लोग सहारनपुर में यमुना नदी को भी पार करके अपने राज्यों को लौट रहे हैं।

जो कतई भी उचित नहीं हैं। और इसे वहां कि सरकारों को भी जरूर देखना चाहिये था। उन्होंने कहा कि केन्द्र, व राज्य सरकारों तथा रेलवे को भी श्रमिकों के नाम पर घिनौनी राजनीति करने के बजाए पूरी गंभीरता से मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंवाने की व्यवस्था में लगना चाहिए।

विदेशों से टेस्टिंग उपकरण मंगाने में सावधानी बरते केंद्र सरकार: मायावती



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story