×

महबूबा ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं सब आंतकवादी केवल भाजपा हिंदुस्तानी

महबूबा ने कहा कि, ''जबसे हमने जिला विकास परिषद के चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से हमें और अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 29 Nov 2020 11:53 AM GMT
महबूबा ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं सब आंतकवादी केवल भाजपा हिंदुस्तानी
X
महबूबा ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं सब आंतकवादी केवल भाजपा हिंदुस्तानी (Photo by social media)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अपने बेबाक बयाओं की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने चल रहे रोशनी घोटाले को लेकर बड़ी बात कह दी है। रविवार 29 नवंबर को उन्होंने कहा कि, ''रोशनी एक योजना थी, लेकिन उसे अब एक घोटाले की तरह पेश किया जा रहा है।''

ये भी पढ़ें:बम धमाकों से मातम: देश में आतंकी हमले से हाहाकार, 34 लोगों के उड़े चीथड़े

हमें और अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है

महबूबा ने कहा कि, ''जबसे हमने जिला विकास परिषद के चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से हमें और अधिक प्रताड़ित किया जा रहा है। पीएजीडी के उम्मीदवारों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। ऐसे में हमारे उम्मीदवार चुनाव कैसे लड़ पाएंगे?''

उन्होंने आड़े हाथ बीजेपी पर हमला किया और कहा कि, ''वे मुसलमानों को पाकिस्तानी, सरदारों को खालिस्तानी, समाजिक कार्यकर्ताओं को अर्बन नक्सल और छात्रों को टुकड़े-टुकड़े गैंग व देशद्रोही कहते हैं। मुझे यह समझ नहीं आता कि अगर सब लोग आतंकवादी हैं तो इस देश में हिंदुस्तानी कौन है? केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता?''

सरकार अनुच्छेद 370 को फिर से लागू नहीं करती, यह समस्या बनी रहेगी

उन्होंने आगे बताया कि जब तक कश्मीर का रोशनी मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तबतक परेशानी बनी रहेगी। जब तक सरकार अनुच्छेद 370 को फिर से लागू नहीं करती, यह समस्या बनी रहेगी। मंत्री आते जाते रहेंगे। केवल इस तरह से सामान्य चुनाव करवा देना कोई समाधान नहीं है।

ये भी पढ़ें:रायबरेली: बीजेपी के विधायक के गुर्गों ने लखनऊ-रायबरेली टोल प्लाजा के कर्मचारी को पीटा

उन्होंने आरोप लगाया कि, ''अब वे मुझे निशाना बना रहे हैं। वो मेरी पार्टी पर बैन लगाना चाहते हैं, क्योंकि मैं आवाज उठाती हूं। मुझे लगातार कहा जा रहा है कि मेरी रिहाई के बाद से ही अनुच्छेद 370 पर चर्चा शुरू हुई है। इसमें मैं क्या कर सकती हूं।'' महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, ''मुझे लगता है कि भाजपा अपना ही एक तंत्र स्थापित करना चाहती है, जहां लोकतंत्र के लिए कोई स्थान नहीं होगा।''

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story