TRENDING TAGS :
दबंग राजा भैया से मिले कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, इन चीजों पर हुई बात
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूपी कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने कहा कि योगी सरकार दलित-पिछडो का नरसंहार कर रही है।
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह कुंडा के बाहुबली विधायक से मिलने उनके आवास बेती कोठी पहुँच गए | प्रतापगढ़ के दोनों दिग्गज नेताओ के बीच आधे घंटे तक मुलाकात होती रही, जिसके बाद से प्रतापगढ़ समेत पूरे प्रदेश में सियासी तूफान उठने के अटकले तेज़ हो गयी है | कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया से पहली बार उनके आवास पर मिलने पहुँचे थे कैबिनेट मंत्री मोती सिंह |
इस दौरान राजा भैया के बेती कोठी पर दोनों नेताओ के समर्थको जमावड़ा भी लग गया | वही 12 बजे पहुँचे मंत्री आधे घंटे मुलाकात कर रवाना हो गए | वही इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे,आने वाले वक्त में जिला पंचायत अध्यक्ष, MLC,विधानसभा का सूबे में चुनाव होना है,इस मुलाकात को एक बार फिर राजा भैया का रुख भाजपा की तरफ नजदीकी होने की तौर पर सियासी चश्मे से देखे जाने की चर्चा है |
बिहार: मधुबनी के DM कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दफ्तर के सभी कर्मचारियों का होगा टेस्ट
आपको बताते चले जिले की दो बड़ी राजनितिक हस्ती का यूँ एक साथ चाय पर चर्चा करना एक बड़े राजनितिक घटनाक्रम आने वाले समय में होने की चर्चा है | फिलहाल लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राजा भैया की जनसत्तादल लोकतान्त्रिक पार्टी का भाजपा का गठबंधन होने की चर्चा थी | चर्चा के अनुसार दोनों पार्टियो के बीच सीट बटवारे में समंजस ना बैठने पर अकेले राजा भैया की पार्टी दो लोकसभा सीटो पर चुनाव लड़ा था | प्रतापगढ़ और कौशाम्बी सीट पर राजा भैया की पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था |
आ रही बारिश: इन 16 जिलों में बदलेगा मौसम, तपन से मिलेगा छुटकारा
अपराधियों को योगी सरकार का समर्थन
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूपी कांग्रेस महासचिव मनोज यादव ने कहा कि योगी सरकार दलित-पिछडो का नरसंहार कर रही है। गोविंदपुर में मामूली विवाद के चलते जिस तरह से दबंगो, पुलिस और सत्ता का कहर देखने को मिला। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त और गुंडाराज का बोलबाला दिखा। एटा, आगरा प्रयागराज, चंदौली, संभल, प्रतापगढ़, अमेठी, उन्नाव सहित कई जिलों में जातीय हिंसा की घटनाये घटी है, लेकिन अपराधियो पर अभी तक कोई कार्यवाई नही हुई । उन्होंने कहा कि अपराधियों को योगी सरकार का मौन समर्थन प्राप्त है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 140 नए मामले आए सामने