×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव से पहले अब खुलकर कह रहे हैं मुसलमान, बहनजी को दें वोट और अखिलेश को चोट

Rishi
Published on: 10 Feb 2017 5:17 PM IST
चुनाव से पहले अब खुलकर कह रहे हैं मुसलमान, बहनजी को दें वोट और अखिलेश को चोट
X

लखनऊ: गरीब नवाज फाउंडेशन, उलेमा काउंसिल और अब दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम, इनकी बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बात मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील तक ही खत्म नहीं हुई है। हिंदू महासभा के चक्रपाणि गुट ने भी यूपी के लोगों से बसपा को वोट देने का आग्रह किया है।

मायावती ने भी 403 विधानसभा सीटों में 102 मुस्लिम प्रत्याशी उतार कर अपनी मंशा साफ कर दी है।

2007 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने दलित-ब्राहम्ण गठजोड़ पर भरोसा जताते हुए पूरे बहुमत की सरकार बना ली थी, लेकिन 2012 के चुनाव में ये दांव काम नहीं आ सका और बसपा 90 के आसपास सीटों पर सिमट गई थी। सपा में आपसी कलह और परिवार में हुए बिखराव पर मायावती ने पैनी नजर रखी और बड़ी चालाकी से इस बार दलित मुस्लिम दांव खेला। इसीलिए उन्होंने 100 से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उतार दिए।

कानून-व्यवस्था पर उठाए कई बार सवाल

मायावती अपनी सभाओं में यूपी की कानून व्यवस्था का सवाल उठाती रही हैं। ये सच भी है कि मायावती के शासनकाल में कानून व्यवस्था की हालत इस तरह बेकाबू नहीं थी। यदि मायावती सत्ता में होतीं तो 2013 में मुजफ्फरनगर का दंगा इतना भयानक रूप नहीं लेता। वो आजादी और देश के विभाजन के बाद का सबसे बडा दंगा था, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों को शिविरों में रहना पड़ा था । लोग इतने डरे थे कि हालात के सामान्य होने के बाद भी अपने घरों में जाने को तैयार नहीं थे।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, और किसने की मायावती को वोट देने की अपील...

मायावती ने कहा- BSP नहीं बोलती बड़े बोल, जुमलेबाजी करना हमें पसंद नहीं

हिंदू धर्म गुरुओं ने भी की बहनजी को वोेट देने की अपील

दिलचस्प है कि मुस्लिम और हिंदू धर्म गुरुओं ने कानून व्यवस्था के सवाल पर ही मायावती को वोट देने की अपील की है। हिंदू महासभा तो उन्हें राजनीति का संत तक मानती है। मायावती को समर्थन का ताजा मामला दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का है।

उन्होंने 9 फरवरी को सपा पर जमकर हमला बोलते हुए पार्टी को मुस्लिमों के लिए परेशानी का कारण करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के 5 साल के शासन में मुस्लिम सिर्फ परेशान हुए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब रही। मुस्लिमों से जो भी वादे किए गए थे, वह पूरे नहीं किए गए। मायावती के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी थी। उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ नाइंसाफी नहीं होने दी।

मुस्लिमों के पास है ताकत दिखाने का मौका: बुखारी

बुखारी ने कहा कि यह मुस्लिमों को अपनी ताकत दिखाने का मौका है। उन्हें राजनीतिक दलों से डरने की जरूरत नहीं है। दलों को यह समझना होगा कि बिना अल्पसंख्यकों के सत्ता नहीं मिल सकती। बुखारी ने दादरी कांड में मृतक अखलाक और ​कुंडा में डीएसपी जियाउलहक की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि सपा ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का वादा भी पूरा नहीं किया।

ये सभी जानते हैं कि मायावती जनसभाओं में भी लिखा भाषण पढ़ती हैं। इसके बावजूद उन्हें सुनने बडी संख्या में लोग आते हैं। वो लुभाने वाली ऐसी कोई बात नहीं करतीं जो सुनने में तो अच्छी लेकिन अविश्वसनीय लगे। वो सीधे मुद्दे पर आती हैं और अपनी बात कह देती हैं। मुस्लिमों के मिल रहे समर्थन ने मायावती को उत्साह से भर दिया है।

आगे की स्लाइड में देखिए, मायावती की कुछ और फोटोज...

बाहुबली मुख्तार अंसारी को निर्दोष बताने पर मायावती के खिलाफ याचिका दाखिल

मायावती का PM पर हमला, कहा- मोदी ने चुनावी स्वार्थ के लिए राजनीतिक स्तर को गिरा दिया BSP भी खेल रही वही खेल, जिस पर माना जाता था अब तक दूसरों का कब्जा BSP भी खेल रही वही खेल, जिस पर माना जाता था अब तक दूसरों का कब्जा विधानसभा स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें करेगी बसपा, विरोधियों को घेरने की रणनीति तैयार खास है यह सीट, यहां से जीत कर दो बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं मायावती

राष्ट्रपति के संबोधन के बहाने केंद्र पर हमला, मायावती ने कहा-आम जनता को हुई निराशा

मायावती ने कहा- दलितों, पिछड़ों के लाभ में कटौती किए बिना ही अपरकास्ट-अल्पसंख्यकों को आरक्षण

माया ने मुस्लिमों को किया सावधान, कहा-BJP की अंतिम मुहर के बाद होगा सपा-कांग्रेस गठबंधन

मायावती ने कहा-नापाक है सपा-कांग्रेस का गठबंधन, BJP को फायदा पहुंचाने की साजिश

माया का अखिलेश पर वार, कहा- बबुबा किसी भी महापुरुष की मूर्ति पर अभद्र टिप्‍पणी कर सकता है

..लो अब 'बुआ' ने 'बबुआ' को बताया BBC, मतलब- बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन

मायावती का आरोप, बीजेपी की चुनावी यात्राओं में इस्तेमाल हो रहे हैं कालेधन के नोट' मोदी विरोधियों से मायावती ने किया किनारा, कहा-हमारा पार्टी 'भारत बंद' में शामिल नहीं बंगला मामले में मायावती को बड़ी राहत, HC से याचिका वापस ली गई mayawati_azamgarh mayawati_azamgarh



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story