×

बगावत का दौर शुरू! क्या एमपी भी जाएगा ​कांग्रेस के हाथ से

बता दें कि मध्य प्रदेश में अब 20 विधायकों के लापता होने की खबर से कांग्रेस खेमे में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कमलनाथ सरकार से बगावत कर सकते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Nov 2019 4:36 PM IST
बगावत का दौर शुरू! क्या एमपी भी जाएगा ​कांग्रेस के हाथ से
X

भोपाल: जहां एक तरफ महाराष्ट्र में सियासी संग्राम करीब महीने भर से देखने को मिल रहा है। वहीं अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बीच विधायकों के लापता होने की खबर भी सामने आ रही है। सोमवार को एमपी की राजनीति में भी हलचल शुरू हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस और कैबिनेट मंत्री का पद हटा दिया है, इससे कांग्रेस में खलबली मची हुई है।

जानकारी के अनुसार सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के संपर्क में हैं। हालांकि इस पर कांग्रेस का कहना है कि उसका कोई विधायक अलग नहीं है लेकिन जिस प्रकार से एमपी के राजनीति में हलचल हो रही है, उसके मायने सकारात्मक नहीं दिख रहे हैं।

वहीं ट्विटर पर कांग्रेस हटाने को लेकर सिंधिया ने एक ट्वीट करके जवाब देते हुए लिखा है कि लगभग एक महीने पहले किए गए ट्विटर प्रोफाइल बदलाव पर हास्यास्पद हंगामा हो रहा है।

ये भी पढ़ें—ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस! MP में बड़ी फूट, क्या यहां भी बनेगी BJP सरकार

कमलनाथ सरकार से बगावत कर सकते हैं

बता दें कि मध्य प्रदेश में अब 20 विधायकों के लापता होने की खबर से कांग्रेस खेमे में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कमलनाथ सरकार से बगावत कर सकते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। इससे पहले भी वह कई बार प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटाकर समाजसेवी और क्रिकेटप्रेमी लिखा है। लेकिन अब देखना होगा कि आखिर अब मध्य प्रदेश में क्या होने वाला है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story