TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एनडीए में खुशी की लहर, राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत के हुए करीब

संसद के आगामी शीत सत्र के दौरान अब एनडीए के पास राज्यसभा में करीब 150 सांसदों के साथ अब वह दो तिहाई बहुमत के नजदीक पहुंच रही है। दो तिहाई बहुमत के लिए उसे 164 सांसद चाहिए।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 2:27 PM IST
एनडीए में खुशी की लहर, राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत के हुए करीब
X
एनडीए में खुशी की लहर, राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत के हुए करीब (Photo by social media)

नई दिल्ली: कभी लोकसभा में बहुमत के बाद भी राज्यसभा में सीटों की संख्या कम होने को लेकर भाजपा की चिंता अब धीरे धीरे कम हो रही है। यूपी से आठ और उत्तराखंड की एक सीट मिलाकर भाजपा की सदन में कुल सीटें 92 हो गई है जबकि कांग्रेस की केवल 38 सीटें ही बची हैं।

ये भी पढ़ें:आतंकियों से हिली दुनिया: मुंबई की तरह दोहराया कांड, मंजर देख दहल उठे लोग

दो तिहाई बहुमत के लिए उसे 164 सांसद चाहिए

संसद के आगामी शीत सत्र के दौरान अब एनडीए के पास राज्यसभा में करीब 150 सांसदों के साथ अब वह दो तिहाई बहुमत के नजदीक पहुंच रही है। दो तिहाई बहुमत के लिए उसे 164 सांसद चाहिए।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड से आए चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को बडा फायदा हुआ है। इस चुनाव में 10 सांसदों में से केवल तीन भाजपा वो तो चुनाव जीतकर आए ही साथ ही उसे पांच सीटों का फायदा हुआ है। जबकि चार सपा के सांसद बाहर हो गए। केवल एक सदस्य प्रो रामगोपाल यादव ही वापस राज्यसभा लौट सके हैं।

सपा को तीन सांसदों का नुकसान हुआ है

सपा को तीन सांसदों का नुकसान हुआ है। अब सपा के उच्च सदन में केवल पांच सदस्य रह गए हैं। वहीं बसपा के दो सांसद सेवानिवृत्त हुए, लेकिन एक ही चुना गया। सदन में उसके महज तीन सांसद रह गए हैं। सदन की तीन सीटें खाली हैं। एक-एक सीट केरल, उत्तर प्रदेश और बिहार से भरी जानी है। बतातें चलें कि लोकसभा में 542 सीटे और राज्यसभा में 245 हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव: मतदान कर लौट रहे 3 लोगों पर हमला करके किया लहूलुहान, केस दर्ज

2014 में जब पहली बार जब नरेन्द्र मोदी देष के प्रधानमंत्री बने तो उस समय एनडीए के महज 65 सांसद थे जबकियूपीए के 102 सांसद हुआ करते थें। लेकिन इन सीटों की जीतने के बाद अब उच्च सदन में अब एनडीए की कुल सीटें 112 हो गई है। इस तरह सदन में एनडीए बहुमत से मात्र 10 सीट दूर रह गया है।

अब तक एनडीए अन्नाद्रमुक के नौ, वाईएसआर कांग्रेस के छह, बीजू जनता दल के नौ और तेलंगाना राष्ट्र समिति के सात सांसदों का समर्थन लेकिर विधेयकों को पारित कराती रही है। लेकिेन अब धीरे धीरे उसकी ताकत लगातार बढ रही है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story