×

दिल्ली हिंसा पर सियासत गर्म: आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस, लगाए ये गंभीर आरोप

दिल्ली में हुई हिंसा पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है।

Aradhya Tripathi
Published on: 28 Feb 2020 3:05 PM IST
दिल्ली हिंसा पर सियासत गर्म: आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस, लगाए ये गंभीर आरोप
X

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बयानबाजी ज़ारी है। सरकार व विपक्ष दोनों की ही तरफ से लगातार आरोप प्रत्यारोप ज़ारी है। अब कानून मंत्री और भारतीय जनता के नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें अपनी टिप्पणियों पर ध्यान देने को कहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सोनिया गांधी अपनी टिप्पणियों पर ध्यान दें। हमें राजधर्म की नसीहत न दें।'

सोनिया को याद दिलाया उनका बयान

दिल्ली हिंसा पर की गई राजनीतिक टिप्पणियों का पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी ने इस पार-उस पार की बात कही थी। अब कांग्रेस पार्टी गुरुवार को राष्ट्रपति से मिलने गई थी। अब हमें राजधर्म सिखाया जा रहा है। आज मैं कांग्रेस पार्टी और सोनिया जी से राजधर्म के बारे में कुछ सवाल करना चाहता हूँ। कानून मंत्री ने कहा, 'सोनिया जी पहली बात आप ये बताइए कि जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हैं, जिनको उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर आपकी पार्टी की एक सोच रही है। आपके नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर स्टैंड लिया था।

आपका ये कैसा राजधर्म

ये भी पढ़ें- 20 साल बाद ऐसे पाया प्यार, पूरे गांव के लिए बन गया मिसाल

कानून मंत्री प्रसाद ने कहा, 'इंदिरा जी ने युगांडा के विस्थापितों की मदद की थी, राजीव गांधी जी ने तमिल लोगों की मदद की थी, मनमोहन जी ने कहा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए और अशोक गहलोत जी तो शिवराज पाटिल और आडवाणी जी को पत्र लिखा था कि नागरिकता मिलनी चाहिए।'

सोनिया जी आप मुझे ये बताएं ये कौन सा राजधर्म है कि आज सब पलट गए। क्या मनमोहन जी ने जो किया था वो गलत था? क्या जो इंदिरा जी और राजीव जी ने काम किया था वो गलत था? प्रसाद ने कहा, 'सोनिया जी आपने रामलीला मैदान में कहा था कि इस पार और उस पार की लड़ाई होगी। ये कौन सी भाषा है? ये उत्तेजना नहीं है तो क्या है?'

NPR कांग्रेस ने ही लाया

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'NPR कांग्रेस सरकार ने शुरू किया। आप करें तो ठीक, हम उसी काम को करें तो उस पर लोगों को उकसाया जाए। ये कौन सा राजधर्म है सोनिया जी?' कानून मंत्री ने कहा कि 'सोनिया जी मुझे आपसे एक बात पूछनी है कि जब शाहीन बाग में बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा था, तब भी आप खामोश थीं। क्या आपकी पार्टी ने ये भी नहीं कहने की जरूरत नहीं समझी कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं? ये है आपका राजधर्म

कांग्रेस करेगी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आरोप प्रत्यारोप के बीच अब ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस दिल्ली हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 5 सहस्यों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली हिंसा के प्रभावित क्षेत्रों में जाएगा और वहां का निरीक्षण करेगा।

ये भी पढ़ें-यूपी में बड़े हिंसा का प्लान! यहां छतों पर मिले भारी मात्रा में ईंट-पत्थर

कांग्रेस अध्क्ष सोनिया गांधी ने अपने नेताओं से कहा है कि वो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जाएं और वहां का जायजा लें। प्रतिनिधि मंडल में मुकुल वासनिक और कुमारी शैलजा के नाम शामिल हैं।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story