×

कोरोना को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- PM ने कर दिया सरेंडर

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस देश के नए इलाकों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Jun 2020 10:07 AM IST
कोरोना को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- PM ने कर दिया सरेंडर
X

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस देश के नए इलाकों में तेजी से फैल रहा है।

कांग्रेस के नेता ने कहा कि भारत सरकार के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे निपटने से इंकार कर दिया है।

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस देश के नए इलाकों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने महामारी के सामने सरेंडर और इससे निपटने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें...बड़े शहरों की ओर लौटने लगे श्रमिक, यूपी-बिहार से चलने वाली ट्रेनों में सभी सीटें फुल

''नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी''

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' की लॉन्चिंग के दौरान कहा था कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि आगे भी किसी को नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी। इसकी एक दवाई हमें पता है। ये दवाई है दो गज की दूरी है। ये दवाई है- मुंह ढकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे।

यह भी पढ़ें...लद्दाख में भारत का दबदबा: बनाया ऐसा प्लान, सैटेलाइट फोन टर्मिनल से जुड़ेगा LAC

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 18000 से ज्यादा केस मिलने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख के ऊपर पहुंच गई। देश में कोरोना संक्रमिक केस बढ़कर 5,08,953 हो गए। सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है और वहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के ऊपर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 से ज्यादा मरीज मिले हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story