×

डिप्टी सीएम का पद नहीं छोड़ेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस में घमासान जारी

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की जिद पर अड़ने के बाद राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के भी इस्तीफ़ा देने की ख़बरें आ रहीं थीं। हालांकि सचिन के बेहद करीबी व्यक्ति ने इसे अफवाह करार देते हुए इन ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Vidushi Mishra
Published on: 29 May 2019 12:44 PM IST
डिप्टी सीएम का पद नहीं छोड़ेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस में घमासान जारी
X

नई दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की जिद पर अड़ने के बाद राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के भी इस्तीफ़ा देने की ख़बरें आ रहीं थीं। हालांकि सचिन के बेहद करीबी व्यक्ति ने इसे अफवाह करार देते हुए इन ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के चलते इस तरह की अफवाहों को बढ़ावा दिया जा रहा है. राहुल ने CWC मीटिंग में खुलकर सीएम अशोक गहलोत के प्रति नाराजगी जाहिर की थी.

यह भी देखें... कमलनाथ सरकार घिरी मुसीबत में, कर्ज़माफ़ी के बाद प्याज-लहसुन पर चली तलवार

मंगलवार देर शाम ऐसी ख़बरें आई थीं कि सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक राहुल गांधी के समर्थन में अपने पदों से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. हालांकि सचिन पायलट के करीबी व्यक्ति ने नाम न बताते की शर्त पर इस खबर को ख़ारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि सचिन इस तरह की अफवाहों से काफी नाराज़ भी हैं. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के चलते इस तरह की अफवाह उड़ाई जा रही हैं, सचिन या उनके समर्थक विधायकों के पद छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद से कांग्रेस में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी में अभी तक 13 प्रमुख नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है और अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस्तीफा देने की मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि राहुल कुछ शर्तों के साथ पद पर बने रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन राजस्थान में मिली हार के बाद वे सीएम अशोक गहलोत से काफी नाराज़ हैं. मंगलवार को अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाक़ात सिर्फ प्रियंका गांधी से ही हो सकी.

यह भी देखें... माधुरी दीक्षित ने बायोपिक बनाने पर कही ये बात, फैन्स का टूटा दिल

बताया जा रहा है कि राहुल अभी भी अशोक गहलोत से नाराज़ हैं क्योंकि उनका मानना है कि बेटे के चुनाव पर ध्यान देने के लिए उन्होंने राज्य की सभी सीटों पर ध्यान नहीं दिया. राहुल राजस्थान कांग्रेस में जारी गुटबाजी को हार की वजह मान रहे हैं. बता दें कि हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई सीडब्लूसी मीटिंग में राहुल ने अशोक गहलोत, कमलनाथ और चिदंबरम जैसे सीनियर नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटे की सीटों पर ज्यादा ध्यान दिया जिससे पार्टी को नुकसान हुआ.

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story