TRENDING TAGS :
मुलायम सिंह यादव की वापसीः कोरोनावायरस को पराजित कर विजयदशमी पर लौटे घर
लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना महामारी से जीतकर रविवार को विजयदशमी के मौके पर लखनऊ स्थित अपने घर लौट आए हैं। रविवार की शाम चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह यादव का स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर किया।
लखनऊ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना महामारी से जीतकर रविवार को विजयदशमी के मौके पर लखनऊ स्थित अपने घर लौट आए हैं। रविवार की शाम चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह यादव का स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर किया।
मुलायम सिंह यादव कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने पर शनिवार को ही मेदांता अस्पताल गुरुग्राम से डिस्चार्ज कर दिया गया था। मेदांता अस्पताल से निकलने के बाद वह दिल्ली स्थित अपने निवास पर रहे। चिकित्सकों ने उन्हें 15 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है। मुलायम सिंह यादव का स्वागत करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी पर खुद पहुंचे। वह उन्हें अपने साथ लेकर विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह के निवास पर पहुंचे हैं। मुलायम सिंह के घर लौट आने से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई सोशल मीडिया पर विजयदशमी के मौके पर नेताजी के घर वापस लौटने को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे दशहरा पर्व का सबसे बड़ा तोहफा बताया है।
14 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित हुए मुलायम सिंह यादव
14 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद जब मुलायम सिंह यादव मेदांता में भर्ती हुए थे तो सपा कार्यकताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थन सभाओं और पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मेदांता अस्पताल में उनके पास पहुंचे थे। कुछ दिनों बाद उनकी अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मुस्कुराते हुए फोटो भी बाहर आई थी।
उपचुनाव प्रचार में नहीं होंगे शामिल
चिकित्सकों ने मुलायम सिंह यादव को अगले 15 दिन तक कोरंटाइन रहने की सलाह दी है। ऐसे में अब उनके उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने की संभावना बिल्कुल खत्म हो गई है। तबियत खराब होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है. सपा के एक नेता ने बताया कि नेताजी को स्टार प्रचारक के तौर पर सभी कार्यकर्ता और प्रत्याशी भी चाहते हैं, पार्टी ने फैसला भी किया लेकिन जब स्वास्थ्य ही ठीक नहीं है तो चुनाव प्रचार में जाने का कोई मतलब नहीं है। कार्यकर्ता ही यह जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं।
अखिलेश तिवारी
ये भी पढ़ेंः भूखों मरेगा पाकिस्तान! होने जा रहा है ऐसा, अभी से PM इमरान की हालत खराब
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।