TRENDING TAGS :
कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए सिंधिया, शिवराज ने कह दिया 'विभीषण'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सिंधिया अपने इस फैसले के साथ ही हर तरफ चर्चा बिटोर रहे हैं।
भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सिंधिया अपने इस फैसले के साथ ही हर तरफ चर्चा बिटोर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के सीएम सीएम कमलनाथ को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण बता दिया। उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक तो ये कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया को महाराज, महाराज कहते थे और अब माफिया कहते हैं। क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये।
ये भी पढ़ें:सियासी हलचल: कमलनाथ के मंत्रियों से पुलिस की हाथापाई, गए थे विधायकों… VIDEO
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मेरे कमलनाथ, मैंने कहा था कि (हमारे) कार्यकर्ता के आये एक-एक आंसू का हिसाब लूंगा।'
चौहान ने कहा, 'इसका (मकान, होटल, रिसॉर्ट) तोड़ दो, इसको मिटा दो, तुम्हारे घर का राज है क्या? अगर तुम ठीक से राज करते तो हम सड़कों पर नहीं उतरते।' चौहान ने कहा, 'लेकिन आज हम यह संकल्प करते हैं कि कमलनाथ जब तक तुम्हारे पाप, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते, हम चुप नहीं बैठेंगे। हम आराम से नहीं बैठेंगे।'
'कमलनाथ सरकार को धराशायी करेंगे'
कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए सिंधिया की ओर संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन रावण की लंका अगर पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की तो जरूरत होती है मेरे भाई।' इस पर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता हंसने लगे। चौहान ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा, 'और अब सिंधिया जी हमारे साथ हैं। मिलकर लड़ेंगे, इनको (कमलनाथ सरकार) धाराशाई करेंगे।' उन्होंने कहा, 'देख लेंगे। एक एक बात का हिसाब लेंगे।'
आगे उन्होंने कहा, '15 साल बाद आये हैं तो बहुत अच्छी सरकार चलाएंगे, लेकिन पूरे प्रदेश को तबाह एवं बर्बाद कर दिया। विकास के सारे काम ठप कर दिये। केवल एक काम है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को कुचल दो। आदिवासियों की जमीन छीनने का काम किया गया, हमारे कार्यकर्ताओं के होटल जला दिये, एफआईआर करो, रासुका लगा दो, होटल, रिसॉर्ट तोड़ दो, प्राथमिकी दर्ज करा दो, बंद करा दो, रासुका लगा दो।'
ये भी पढ़ें:कोरोना से भारत में पहली मौत: आंकड़ा पहुंचा 75, बंद किए गए स्कूल-सिनेमाहॉल
चौहान ने तंज कसते हुए आगे कहा, 'और कल तक तो (सिंधिया को) कहते थे महाराज, महाराज और अब कहते हैं माफिया है। एक दिन में महाराज से माफिया हो गया।' उन्होंने कहा कि चारों तरफ इस कांग्रेस सरकार ने आतंक का वातावरण बना कर हमारे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जुल्म किया, अन्याय किया, जनता को परेशान किया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।