×

राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खनन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो: गोवा CM

सेसा फुटबॉल अकादमी द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सावंत ने कहा, "राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खनन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो।"

Roshni Khan
Published on: 18 May 2019 10:38 AM GMT
राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खनन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो: गोवा CM
X

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में खनन दोबारा शुरू करने को लेकर अगले छह महीने में सकारात्मक संकेत देखने को मिलेंगे।

ये भी देंखे:इन संस्थानों में एडमिशन के लिए करें आवेदन

तटीय राज्य गोवा में पांच दशक पुराने खनन उद्योग पर पिछले साल मार्च में रोक लगा दी गई थी। उच्चतम न्यायालय ने कच्चे इस्पात की 88 खदानों के खनन पट्टों के दूसरे नवीकरण को पिछले साल रद्द कर दिया था।

सेसा फुटबॉल अकादमी द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सावंत ने कहा, "राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खनन उद्योग एक बार फिर से शुरू हो।"

ये भी देंखे:क्लीन चिट पर बवाल, लवासा की नाराजगी पर CEC सुनील अरोड़ा ने जारी किया बयान

उन्होंने कहा, "हम गोवा में खनन उद्योग को दोबारा शुरू करने को लेकर अपने स्तर पर भरपूर कोशिश कर रहे हैं। जब से मैंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है, चीजें बदल रही हैं। आप अगले छह महीने के भीतर खनन उद्योग के दोबारा शुरू किये जाने को लेकर सकारात्मक संकेत देखेंगे।"

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story