TRENDING TAGS :
तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव फिलहाल नहीं लड़ेंगे रजनीकांत
मशहूर फिल्म स्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि वह तमिलनाडु विधानसभा के लिए उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे करीब एक महीने पहले उन्होंने एलान किया था कि उनका लक्ष्य केवल विधानसभा चुनाव है।
नई दिल्ली: मशहूर फिल्म स्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि वह तमिलनाडु विधानसभा के लिए उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे करीब एक महीने पहले उन्होंने एलान किया था कि उनका लक्ष्य केवल विधानसभा चुनाव है।
ये भी देखें:रमजान में वोटिंग का ओवैसी ने किया स्वागत, कहा- चुनाव की तारीखों पर न हो राजनीति
राज्य में 21 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने की उम्मीद है। इसके साथ ही साऊथ के मशहूर एक्टर रजनीकांत एक्टिंग में अपना लोहा मनवाने के बाद राजनीती में भी अपना दमख़म दिखाना चाहते हैं। लेकिन उनसे से यह, पूछे जाने पर कि क्या वह उपचुनाव लड़ेगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं।’’ अभिनेता ने अभी अपना राजनीतिक दल शुरू नहीं किया है। उन्होंने 31 दिसंबर 2017 को घोषणा की थी कि राजनीति में उनका प्रवेश फलदायी होगा।
किसी रजनीतिक दल का समर्थन करने के बारे में पूछे जाने के पर, कि वह उपचुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे, इस पर उन्होंने यहां हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘माफ कीजिए, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता।’’
राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी से इस पर रजनीकांत ने पिछले महीने कहा था कि जो भी दल तमिलनाडु में ‘‘पानी की समस्या’’ हल करेगा वह उसका समर्थन करेंगे।
ये भी देखें :PM मोदी और शेख हसीना ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, बांग्लादेश को मिलीं ये सौगातें