×

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने गठबंधन पर ‘दोहरे मानदंड’ के लिए स्टालिन की निंदा की

कोयम्बटूर के सुलूर में होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए अन्नाद्रमुक के नेता ने विरोधी नेता टीटीवी दिनाकरण का कथित तौर पर पक्ष लेने के लिए पार्टी के तीन विधायकों को नोटिस जारी करने के बाद राज्य के विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग करने के लिए भी द्रमुक की निंदा की।

Roshni Khan
Published on: 15 May 2019 11:56 AM IST
तमिलनाडु: मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी  ने गठबंधन पर ‘दोहरे मानदंड’ के लिए स्टालिन की निंदा की
X

सुलूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन पर गठबंधन को लेकर "दोहरे मानदंड" रखने का आरोप लगाया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ द्रमुक अध्यक्ष की मुलाकात के एक दिन बाद यह टिप्पणी सामने आई है।

ये भी देंखे:योगी जी कहिन, राहुल गांधी के शकुनि मामा हैं क्रिश्चियन मिशेल

कोयम्बटूर के सुलूर में होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए अन्नाद्रमुक के नेता ने विरोधी नेता टीटीवी दिनाकरण का कथित तौर पर पक्ष लेने के लिए पार्टी के तीन विधायकों को नोटिस जारी करने के बाद राज्य के विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग करने के लिए भी द्रमुक की निंदा की।

ये भी देंखे:अय्यर ने ‘नीच’ वाली टिप्पणी को सही ठहराया, मोदी ने कहा – उपहार हैं गालियां

उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक प्रमुख ने घोषणा की थी कि (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी (विपक्ष के) प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हैं। लेकिन अब वह चंद्रशेखर राव से मिल रहे हैं। यह दोहरा मानदंड क्यों?’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story