TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तेलंगाना: 12 विधायकों के बाद अब इस बड़े नेता ने भाजपा में जाने के दिए संकेत

नलगोंडा के पास मुनुगोडे से कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई और आरोप लगाया कि पार्टी टीआरएस का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।

PTI
By PTI
Published on: 16 Jun 2019 6:33 PM IST
तेलंगाना: 12 विधायकों के बाद अब इस बड़े नेता ने भाजपा में जाने के दिए संकेत
X
rajgopal reddy

हैदराबाद: तेलंगाना में 12 विधायकों के सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने से संकट का सामना कर रही कांग्रेस को एक और झटका लग सकता है। पार्टी के एक अन्य विधायक ने भाजपा में जाने के संकेत दिए हैं।

नलगोंडा के पास मुनुगोडे से कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी संबंधी मामलों को लेकर मायूसी जताई और आरोप लगाया कि पार्टी टीआरएस का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।

ये भी देखें : IND-PAK बॉर्डर पर जश्न का माहौल, BSF ने टीम इंडिया की जीत को लेकर कही ये बात

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मुश्किल में है। देश भाजपा के तहत विकास करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ युवा भाजपा के साथ हैं। पार्टी केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) का मुकाबला करने के लिए एक विकल्प है।’’

रेड्डी ने कहा कि देश के हित को दिमाग में रखना चाहिए।

ये भी देखें : जानिए क्यों फादर्स डे पर नवाजुद्दीन ने कहा- मेरे तीनों बाप ने दिया मुझे धोखा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास प्रभावी नेतृत्व नहीं है और पार्टी सही तथा वक्त पर फैसले नहीं कर पा रही है। हालांकि उन जैसे लोग टीआरएस से लड़ रहे हैं।

कांग्रेस के 12 विधायक हाल में टीआरएस में शामिल हो गए थे जिससे विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या घटकर छह हो गई।

(भाषा)



\
PTI

PTI

Next Story