TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत, आज ही लेंगे सीएम पद की शपथ

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड नए मुख्यमंत्री होंगे। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 10 March 2021 11:03 AM IST
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे तीरथ सिंह रावत, आज ही लेंगे सीएम पद की शपथ
X

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में आज बड़ा फेरबदल देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज नए मुख्यमंत्री का चयन होना था। इस बाबत देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद तीरथ सिंह रावत के नाम मुहर लग गई है।

उत्तराखंड राजनीति live

कौन हैं तीरथ सिंह रावत

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड नए मुख्यमंत्री होंगे। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम चार बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसके पहले तक सीएम की रेस में कई नाम सामने आ रहे थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सरकार में मंत्री सतपाल महाराज शामिल थे।

केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह से मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में बुधवार को भाजपा के विधायक दल की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह ने सुबह त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। कुछ देर में नए मुख्यमंत्री का फैसला हो जाएगा।

ये भी पढ़ेँ- अब ममता भी खेल रहीं हिंदुत्व कार्ड, भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी

भाजपा विधायक दल की बैठक

विधायक दल की बैठक में भाजपा के सांसद भी मौजूद रहेंगे।केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से बतौर पर्यवेक्षक रमन सिंह, दुष्यंत गौतम को देहरादून भेजा है। इनके नेतृत्व में नए सीएम के नाम पर मंथन होगा। इनके अलावा उत्तराखंड से चुने गए पांच सांसद भी इस दौरान मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

cm trivendra singh rawat

कौन होगा उत्तराखंड का नया सीएम

सूत्रों की मानें बीजेपी में उत्तराखंड के नए सीएम का नाम तय कर लिया गया है। जानकारों की मानें तो उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में बीजेपी नेता धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है। धन सिंह रावत की पृष्ठभूमि आरएसएस से जुड़ी हुई है। वह गंभीर और बड़े फैसले लेने की वजह से उत्तराखंड की राजनीति में अलग पहचान रखते हैं। वहीं बीजेपी नेता धन सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।

विधायकों की नाराजगी पड़ी भारी

गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज बीजेपी विधायक पार्टी के शीर्ष नेताओं से उनकी शिकायत कर चुके थे। सूत्रों की मानें तो पार्टी विधायकों ने यहां तक कह दिया था कि बीजेपी अगर अगला चुनाव त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर लड़ेगी तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वहीं बीजेपी भी आगामी चुनाव को देखते हुए किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाह रही है। वहीं डिप्टी सीएम के तौर पर बेजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story