TRENDING TAGS :
ममता-शाह का आमना-सामना: गृहमंत्री ने की पूजा-अर्चना, बंगाल में गरजेंगे दोनों दिग्गज
आज अमित शाह दक्षिण 24 परगना में इंदिरा मैदान से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वो भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले वो नारायणपुर गांव में गरीब शरणार्थी परिवार के बीच भोजन करेंगे।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है। इसी उद्देश्य से आज यानी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वो 24 परगना जिले में आज रैली करेंगे।
थोड़ी ही दूरी पर होंगी ममता बनर्जी
खास बात ये है कि यहीं पर सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रैली को संबोधित करेंगी। दोनों थोड़ी ही दूरी पर अलग-अलग स्वतंत्र रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही समय और जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी नेता अमित शाह रैलियां करेंगे।
यह भी पढ़ें: अब बंगाल में किसान आंदोलन की एंट्री, भाजपा को सियासी नुकसान की आशंका
शाह ने कपिल मुनि के आश्रम में की पूजा
बता दें कि अमित शाह बुधवार रात ही से बंगाल पहुंच गए हैं। यहां पर उन्होंने गुरुवार को गंगासागर में स्थित कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने आज रास बिहारी एवेन्यू में भारत सेवाश्रम संघ में प्रार्थना की। भारत सेवाश्रम में आरती के बाद उन्होंने कहा कि देश की सेवा कदम-कदम पर करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: बंगाल: 24 परगना जिले में आज एक ही समय पर ममता और शाह करेंगे रैलियां
युगाचार्य स्वामी प्रणवानंद ने भारत सेवाश्रम संघ की स्थापना उस वक्त की जब देश को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। ये संस्था दशकों तक ऐसे ही माँ भारती की सेवा करती रहे ऐसी कामना करता हूं। मैं बचपन से ही भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े हुआ हूं। आश्रम की ओर से लोगों में सेवा के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई है। आश्रम की प्रेरणा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल का मुद्दा उठाया था, वरना आज बंगाल भी बांग्लादेश में होता।
गरीब शरणार्थी परिवार के बीच शाह करेंगे भोजन
आज अमित शाह दक्षिण 24 परगना में इंदिरा मैदान से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वो भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले वो नारायणपुर गांव में गरीब शरणार्थी परिवार के बीच भोजन करेंगे।
यह भी पढ़ें: मंत्री पर बम से हमला: सरकार में मची अफरा-तफरी, तत्काल मिलने पहुंचीं सीएम ममता
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।