TRENDING TAGS :
रिया 'राजनीति क्वीन': चुनाव का नया मुद्दा, पश्चिम बंगाल तक ले पहुंची कांग्रेस
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल और भाजपा को सबक सिखाने के लिए सीपीएम की अगुवाई वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन के लिए तैयार है।
अंशुमान तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल और भाजपा को सबक सिखाने के लिए सीपीएम की अगुवाई वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन के लिए तैयार है।
इसके साथ ही चौधरी रिया चक्रवर्ती के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। उन्होंने रिया चक्रवर्ती को बंगाली ब्राह्मण बताते हुए उनकी गिरफ्तारी पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ऐसे काम कर रही हैं ताकि सरकार में बैठे सत्ताधीशों को खुश किया जा सके।
भाजपा और टीएमसी दोनों पर हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बुनियादी लड़ाई धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिकता के बीच है। उन्होंने कहा कि भाजपा और और तृणमूल कांग्रेस दोनों सांप्रदायिक बयानबाजी में लगे हुए हैं और कांग्रेस इन दोनों को पराजित करेगी।
ये भी पढ़ें: लालू को याद आया ये दोस्त: लिखी भावुक चिट्ठी, इस बात के लिए मनाने में जुटे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाम मोर्चे के साथ मिलकर राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार के खिलाफ पूरे जोश से चुनाव लड़ना चाहती है। 2016 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का वाम मोर्चे के साथ गठबंधन था मगर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान यह गठबंधन टूट गया था।
हमने नहीं तोड़ा वाम मोर्चे से गठबंधन
चौधरी ने कहा कि सीपीएम और दूसरे वामदलों के साथ कांग्रेस समझौता नहीं तोड़ना चाहती थी मगर सीपीएम को शायद ऐसा महसूस हुआ कि कांग्रेस से गठबंधन करने का उसे ज्यादा फायदा नहीं होगा। गठबंधन तोड़ने की पहल कांग्रेस की ओर से नहीं की गई थी। चौधरी ने दूसरी बार राज्य कांग्रेस की कमान संभाली है। इससे पहले वे 2014 से 2018 तक पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चौधरी को चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुशांत का सियासी फायदा उठाने का आरोप
कांग्रेस नेता चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सियासी फायदे के लिए सुशांत को बिहारी कलाकार बना दिया। उन्होंने कहा कि दिवंगत स्टार सुशांत भारतीय कलाकार थे मगर भाजपा ने उन्हें बिहारी कलाकार में बदल दिया और इसका मकसद सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी फायदा उठाना है।
ये भी पढ़ें: कंगना का कांग्रेस को झटका: परिवार ने छोड़ा साथ, मां ने ज्वाइन की BJP
केंद्रीय जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल
रिया चक्रवर्ती के संबंध में लगातार पांच ट्वीट करते हुए अधीर रंजन ने केंद्रीय एजेंसियों की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां इस तरह से जांच कर रही हैं ताकि सरकार में बैठे अपने आकाओं को खुश किया जा सके। जांच एजेंसी ने समुद्र मंथन के बाद अमृत नहीं, दवाई ढूंढकर निकाली है और अभी भी अंधेरे में इस बात की खोज की जा रही है कि आखिर हत्यारा कौन है।
ये भी पढ़ें : सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती को मिला इस नेता का समर्थन, कही ये बात
रिया को बताया बंगाली ब्राह्मण
अभिनेत्री रिया की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिता सेना के अधिकारी रह चुके हैं और उन्होंने देश की सेवा की है। रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला हैं और उनके पिता को भी अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने का अधिकार मिलना चाहिए।
रिया को लेकर मीडिया में चल रही खबरों की ओर इशारा करते हुए चौधरी ने कहा कि किसी भी मामले का मीडिया ट्रायल हमारी व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत नहीं है। हमारा संविधान यही कहता है कि सभी को न्याय मिलना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि सुशांत को न्याय मिलने की व्याख्या किसी बिहारी को न्याय मिलने की व्याख्या नहीं होनी चाहिए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।