×

पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव से पहले 'खफा' नेताओं से संपर्क साध रही है TMC

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'हम ऐसा नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं, जो कुछ कारणों से निष्क्रिय हो गए हैं। हम हर किसी को पार्टी में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।'

Roshni Khan
Published on: 28 May 2019 10:24 AM IST
पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव से पहले खफा नेताओं से संपर्क साध रही है TMC
X
टीएमसी के चुनाव चिन्ह की फाइल फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन के पुनर्गठन के मकसद से तृणमूल कांग्रेस अपने नाराज नेताओं से संपर्क साध रही है।

ये भी देंखे:झारखंड: आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ, राज्य पुलिस के 11 जवान घायल

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'हम ऐसा नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं, जो कुछ कारणों से निष्क्रिय हो गए हैं। हम हर किसी को पार्टी में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।'

कोलकाता के महापौर और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम ने रविवार को शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी से मुलाकात की, जिन्होंने सक्रिय राजनीति से विश्राम ले लिया है। उन्होंने चटर्जी से पार्टी में लौटने और संगठन की जिम्मेदारी देखने को कहा है। हालांकि चटर्जी ने इस बाबत कोई भी वादा नहीं किया है।

ये भी देंखे:जम्मू-कश्मीर: चार माह में 61 सुरक्षाकर्मियों, 11 असैनिक नागरिकों की मौत

तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने नाराज नेताओं से मुलाकात की है और उनसे 'गलतफहमियों' को भूलाकर पार्टी में वापस आने का आग्रह किया है।

इसी बीच इस तरह की खबरें मिल रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story